Kullu News: डोभी में चोर समझकर व्यक्ति को पिलर के साथ बांधा
पतलीकूहल (कुल्लू) । डोभी गांव में एक व्यक्ति को चोर समझकर रस्सी से पिलर के साथ बांधा गया। व्यक्ति का चोर होने का दावा किया जा रहा था। पिलर से बंधे हुए व्यक्ति से पूछताछ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति देर रात गांव में संदिग्ध रूप से घूमता हुआ देखा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर रस्सी से बांध दिया।व्यक्ति को बांधने के बाद उससे उसका नाम, पता और उसके साथ किसी अन्य के शामिल होने को लेकर पूछताछ की गई लेकिन वह कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सका। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और चोर समझे गए व्यक्ति को पतलीकूहल थाना लाई। थाना में पुलिस ने कड़ी पूछताछ और छानबीन की लेकिन किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि से जुड़े कोई ठोस सबूत नहीं मिले। पुलिस जांच में केवल इतना सामने आया कि वह व्यक्ति नेपाल का रहने वाला है और उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। मानसिक अस्वस्थता के कारण वह अक्सर किसी भी समय, कहीं भी बिना वजह प्रवेश कर जाता है। डीएसपी केडी शर्मा ने कहा कि लोगों का जागरूक होना अच्छी बात है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।
#KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 23:31 IST
Kullu News: डोभी में चोर समझकर व्यक्ति को पिलर के साथ बांधा #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
