Budaun News: ग्रामीण की गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे पड़ा मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में अहमदनगर बछौरा गांव के पास मंगलवार को सड़क किनारे ग्रामीणका शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान राजाराम (45 वर्ष) पुत्र भूमिराज के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार राजाराम शातिर बदमाश था और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस अफसरों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण स्थानीय लोगों की सूचना पर उसहैत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शव के पास से कुछ अहम सुराग जुटाए गए हैं। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस अफसरों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश, आपराधिक प्रतिद्वंद्विता या आपसी गैंगवार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। राजाराम के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि हाल के दिनों में उसकी किन लोगों से रंजिश चल रही थी। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
#CityStates #Budaun #UttarPradesh #ManMurdered #Police #Crime #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 12:20 IST
Budaun News: ग्रामीण की गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे पड़ा मिला शव, पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Budaun #UttarPradesh #ManMurdered #Police #Crime #VaranasiLiveNews
