Budaun News: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, छह महीने पहले हुई थी शादी
बदायूं के थाना उघैती क्षेत्र के गांव छिबऊ खुर्द में बुधवार को सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक घर से दवा लेने के लिए निकला था, तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन उसे इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। युवक गांव छिबऊ खुर्द का रहने वाला था। छह महीने पहले हुई थी शादी परिजनों के अनुसार युवक नोएडा में नौकरी करता था और वहीं रहकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। वह तीन दिन पूर्व ही नोएडा से गांव आया था। बताया गया कि युवक की शादी छह माह पहले ही हुई थी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था।
#CityStates #Budaun #RoadAccident #ManDie #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 14:58 IST
Budaun News: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, छह महीने पहले हुई थी शादी #CityStates #Budaun #RoadAccident #ManDie #VaranasiLiveNews
