'मेरी पत्नी का पाकिस्तानी युवक से अफेयर': पत्नी का कत्ल कर युवक ने दी जान, कोई भांप नहीं पाया रणदीप के इरादे
कुरुक्षेत्र के लाडवा कस्बे के गांव दबखेड़ा में एक युवक ने अपने बेटे की बेल्ट से पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। बाद में गांव के तालाब में कूदकर खुद भी जान दे दी। दंपती की पहचान रणदीप सिंह (35) और उसकी पत्नी निशा (32) के रूप में हुई। घटना रविवार रात करीब एक बजे की है। पुलिस की प्राथमिक जांच में हत्या का कारण महिला के पाकिस्तान के युवक के साथ अवैध संबंध सामने आया है। तालाब के ठेकेदार ने सोमवार तड़के करीब तीन बजे वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रात की फुटेज देखी तो उसे रणदीप सिंह कपड़े व चप्पल उतार कर तालाब में छलांग लगाता दिखा। आधे घंटे तालाब में तलाशी अभियान चला शव बाहर निकाला गया। घटना के बाद पुलिस टीम के साथ लोग घर पहुंचे तो रणदीप की पत्नी घर के कमरे में मृत पड़ी मिली। उसके गले पर बेल्ट के लाल निशान थे। पुलिस को पास की चारपाई पर रणदीप द्वारा लिखा सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। घर के दूसरे कमरे में दंपती के दोनों बच्चे सो रहे थे। पुलिस को दी शिकायत में रणदीप सिंह के ताऊ के बेटे मोहन सिंह ने बताया कि अब घर में सिर्फ रणदीप की बुजुर्ग मां के अलावा 11 और सात साल के दो छोटे बच्चे हैं।
#CityStates #Kurukshetra #Haryana #KurukshetraMurder #KurukshetraSuicide #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 08:59 IST
'मेरी पत्नी का पाकिस्तानी युवक से अफेयर': पत्नी का कत्ल कर युवक ने दी जान, कोई भांप नहीं पाया रणदीप के इरादे #CityStates #Kurukshetra #Haryana #KurukshetraMurder #KurukshetraSuicide #VaranasiLiveNews
