UP: हरिद्वार में साजिश... बिजनौर में कत्ल, राहुल को पसंद नहीं थी बड़े भाई की ये बात, इसलिए बढ़ रही थी रंजिश
बिजनौर जिले के स्योहारा के गांव हल्दुआ माफी में दोनों भाइयों में बीच रंजिश इस कदर बढ़ गई थी कि दोनों एक दूसरे का फूटी आंखों नहीं सुहाते थे। घरेलू या खेती के किसी भी मामले में दुष्यंत का दखल जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाता था। उसे गांव आने से मना कर दिया जाता था। इसे लेकर राहुल व दुष्यंत में हाथापाई भी हो चुकी थी। छह दिसंबर को राहुल की सगाई होनी थी लेकिन इसमें भी दुष्यंत को पूछा नहीं गया था। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि पकड़ा गया दुष्यंत हरिद्वार में रह कर टैक्सी चलाता था। वहीं पर उसने दोनों शूटरों को सुपारी दी। दोनों शूटर उसके परिचित हैं। दोनों शूटर भी हरिद्वार में टैक्सी चलाते हैं। आरोपियों ने बताया कि हत्या के लिए चार लाख रुपये की सुपारी देना तय था। हालांकि अभी दो हजार रुपये होटल में ठहरने के लिए मिले थे।
#CityStates #Meerut #Bijnor #UttarPradesh #BijnorMurder #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 10:12 IST
UP: हरिद्वार में साजिश... बिजनौर में कत्ल, राहुल को पसंद नहीं थी बड़े भाई की ये बात, इसलिए बढ़ रही थी रंजिश #CityStates #Meerut #Bijnor #UttarPradesh #BijnorMurder #VaranasiLiveNews
