Kangra News: ऑनलाइन निवेश के नाम पर व्यक्ति से ठगे 94.86 लाख
दो अन्य मामलों में भी 50 और 40 लाख की ठगी को दिया अंजामइस माह की शुरुआत में ही शातिरों ने कांगड़ा के 3 लोगों से ठगे 1.80 करोड़ से अधिक रुपयेतनुज सैणीधर्मशाला। ऑनलाइन निवेश के झांसे में फंसकर लोग अपनी गाढ़ी कमाई शातिरों के हाथों लुटा रहे हैं। आए दिन इस तरह की ठगी के मामले सामने आने और पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। जिला कांगड़ा में भी इस वर्ष की शुरुआत में ही एक व्यक्ति ने करीब 95 लाख रुपये फर्जी ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट एप पर गंवाए हैं।जनवरी माह के पहले सप्ताह में ही ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट से ठगी के 3 मामले सामने आए हैं, जिनमें 1.80 करोड़ से अधिक की राशि शातिर ठग चुके हैं। इनमें पहले मामले जिले के एक व्यक्ति से 50.74 लाख रुपये की ठगी हुई। दूसरे मामले में व्यक्ति से 40 लाख रुपये शातिरों ने ठगे हैं। इसके अलावा 2 जनवरी को सामने आए मामले में व्यक्ति से 94,80,924 रुपये की ठगी की गई। साइबर क्राइम पुलिस थाना धर्मशाला में तीनों मामलों को लेकर पीड़ितों ने शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कर साइबर क्राइम पुलिस टीम इन मामलों की जांच कर रही है और पीड़ितों के बैंक खातों से ट्रांसफर हुई राशि की डिटेल खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच में इन तीनों मामलों में शातिरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा था। इसके बाद ऑनलाइन फर्जी इन्वेस्टमेंट एप में दोगुना मुनाफा होने के प्रलोभन देकर निवेश करवाया। इसमें पीड़ितों ने अपने बैंक खातों से राशि सहित रिश्तदारों से उधार लेकर भी शातिरों को लुटाई है। करीब 2 से 3 महीनों के भीतर ही 10 से 15 किस्तों में यह राशि दी। फर्जी एप पर शातिरों की ओर से इन्हें राशि में हो रही बढ़ोतरी दर्शाई जाती रही, लेकिन जब पैसा निकालने की बात कही तो टैक्स के तौर पर और राशि जमा करवाने की लिए शातिरों की ओर से कहा गया। ठगी का अहसास होने पर साइबर क्राइम पुलिस थाना में पीड़ितों ने शिकायत दर्ज करवाई है। बॉक्स- ओडिशा और राजस्थान से दो शातिर किए गिरफ्तारसाइबर क्राइम पुलिस थाना की टीम ने वर्ष 2023 और 2025 में दर्ज ऑनलाइन ठगी मामलों में दो शातिर भी गिरफ्तार किए हैं। इनमें वर्ष 2023 में दर्ज हुए एक मामले में आरोपी अनिल कुमार निवासी संभलपुर, ओडिशा को गिरफ्तार किया गया। वहीं, 2025 के एक मामले में आरोपी सतपाल को राजस्थान के चुरू से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर धर्मशाला लाया गया है और मामलों को लेकर पूछताछ की जा रही है।कोट्स11- हाल ही में साइबर क्राइम पुलिस थाना धर्मशाला में निवेश के नाम पर ठगी के 3 मामलों की शिकायतें दर्ज हुई है। प्राथमिकी दर्ज कर मामलों की जांच की जा रही है। - रोहित मालपानी, एसपी साइबर क्राइम
#ManDupedOfRs94.86LakhInTheNameOfOnlineInvestment #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:53 IST
Kangra News: ऑनलाइन निवेश के नाम पर व्यक्ति से ठगे 94.86 लाख #ManDupedOfRs94.86LakhInTheNameOfOnlineInvestment #VaranasiLiveNews
