Karnal News: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
पानीपत। दिल्ली-अंबाला रेल लाइन पर फरीदपुर फाटक के नजदीक सोमवार शाम करीब छह बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जीआरपी थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि फरीदपुर फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत की सूचना जीआरपी टीम को मिली थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचवाया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र 40-45 साल के करीब है। आशंका है कि रेलवे लाइन पार करते समय व्यक्ति अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
#ManDiesAfterBeingHitByTrain #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 03:24 IST
Karnal News: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत #ManDiesAfterBeingHitByTrain #VaranasiLiveNews
