Jalandhar: गुरुद्वारे की गोलक से चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया युवक, संगत ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा
जालंधर के अवतार नगर इलाके में स्थित गली नंबर-3 के एक गुरुद्वारे में चोरी की घटना सामने आई है। गुरुद्वारे के गोलक से पैसे निकालते हुए एक युवक को संगत ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी को काबू में लेते ही वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो उठे और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे कुछ समय के लिए इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक काफी समय से सेवा के बहाने गुरुद्वारे में आ-जा रहा था। गुरुद्वारा प्रबंधन को गोलक में रखी रकम लगातार कम होने का शक था, जिसके चलते संगत के कुछ सदस्यों ने निगरानी शुरू की। घटना वाले दिन जैसे ही युवक गोलक से पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी लोगों ने उसे देख लिया और तुरंत पकड़ लिया। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस के पहुंचने तक आरोपी को मौके पर ही रोके रखा गया था। बाद में गुरुद्वारा प्रबंधन ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को सौंपी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
#Crime #Jalandhar #Jalandhar gurdwara #AvatarNagar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 12:25 IST
Jalandhar: गुरुद्वारे की गोलक से चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया युवक, संगत ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा #Crime #Jalandhar #Jalandhar gurdwara #AvatarNagar #VaranasiLiveNews
