ममता हुई शर्मसार : एक माह की मासूम को सड़क पर फेंक गई मां
आगरा। इंसानियत को झकझोर देने वाली एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। एक माह की मासूम को उसकी मां सड़क पर फेंक गई। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में शनिवार को गीतांजलि हॉस्पिटल के सामने सड़क किनारे पड़ी नवजात की कमजोर चीखें सुनकर राहगीरों के कदम थम गए। नवजात को कुत्तों ने घेर रखा था। डॉ. मधुवन पचौरी, बबलू, बबीता, गुड़िया और चाय विक्रेता रमेश चंद ने बच्ची को बचाया। इंद्रा ज्योति नगर, शाहदरा निवासी सोना पत्नी देवेंद्र ने बताया कि उसके भाई कपिल के साथ दो साल से रह रही ज्योति पहले से शादीशुदा है। वह दोनों लिव-इन में रह रहे थे। ज्योति का एक पांच साल का बेटा भी है। करीब एक माह पूर्व उसने एक बच्ची को जन्म दिया था। कपिल शादियों में हलवाई का काम करता है और पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी। आरोप है कि ज्योति शनिवार सुबह करीब 10 बजे चेहरा ढककर नवजात को गीतांजलि हॉस्पिटल के पास सड़क किनारे छोड़ दिया और चली गई। सूचना मिलने पर थाना ट्रांस यमुना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। प्रारंभिक जांच में एक नकाबपोश महिला के जानबूझकर बच्ची को सड़क पर छोड़ने की पुष्टि हुई है। फिलहाल एक माह की मासूम को उसकी बुआ के सुपुर्द किया गया है। आरोपी महिला लापता है, उसकी तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।बॉक्सअब किसी को नहीं देंगे मासूमबच्ची की बुआ सोना और फूफा देवेंद्र ठाकुर ने साफ कहा कि अब वे मासूम को किसी भी हाल में किसी को नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि जिस मां ने नवजात को सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया, उसके खिलाफ वे कानूनी कार्रवाई कराएंगे।
#MamtaShamed:MotherThrowsOneMonthOldBabyOnRoad #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 02:51 IST
ममता हुई शर्मसार : एक माह की मासूम को सड़क पर फेंक गई मां #MamtaShamed:MotherThrowsOneMonthOldBabyOnRoad #VaranasiLiveNews
