Kotdwar News: मेहंदी प्रतियोगिता में ममता व अल्तमश ने बाजी मारी

कोटद्वार। रोटरी क्लब की पहल पर रोटरी स्वर्ण जयंती नववर्ष मेले का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में ममता नेगी व जूनियर वर्ग में अल्तमश ने बाजी मारी। शनिवार को दूसरे दिन नववर्ष मेला आयोजन का उद्घाटन रंजना रावत ने किया। मेहंदी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में रागिनी प्रभाकर ने द्वितीय, सौम्या ने तृतीय, जूनियर वर्ग में अलीना ने द्वितीय, इल्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंसिल स्केच आर्ट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अदिति बडोला, शिंवाश भारद्वाज, शिवांश रावत, जूनियर वर्ग में कोश्तुम, पल्लवी रावत, तेजस डबराल, ओपन वर्ग में मनीष राणा, अंशिका, हुमैरा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष ऋषि ऐरन, सचिव विजय कुमार, अनिल भोला, मनीष अग्रवाल, धनेश अग्रवाल, अभय रावत, डीपी सिंह, बीना रावत, अनीत चावला, सचिन गोयल, वाईपी गिलरा, विपिन बख्शी, विजय कुमार माहेश्वरी, गोपाल बंसल शामिल रहे। संवाद

#MamtaAndAltamashWonTheMehndiCompetition. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: मेहंदी प्रतियोगिता में ममता व अल्तमश ने बाजी मारी #MamtaAndAltamashWonTheMehndiCompetition. #VaranasiLiveNews