Kolkata ED Raids Row: CM की शिकायत पर बंगाल पुलिस सक्रिय, I-PAC ऑफिस पर रेड में शामिल अफसरों की पहचान में जुटी
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले आई-पैक के कार्यालय पर ईडी की छापेमारी से शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। मामले में कोलकाता पुलिस ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के उन अधिकारियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो आई-पैक प्रमुख प्रतीक जैन के घर और दफ्तर पर छापेमारी में शामिल थे। यह कार्रवाई टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के बाद की जा रही है। आरोप है कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने वहां से दस्तावेज चुराए हैं। ईडी ने कियासुप्रीम कोर्ट को रुख शनिवार सुबह शेक्सपियर सरानी थाने की पुलिस टीम ने जैन के घर का दौरा किया। पुलिस ने वहां से सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर रिकॉर्डिंग अपने कब्जे में ले ली है। इसके अलावा, घर के कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पहचान पूरी होने के बाद आरोपियों को नोटिस भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर ईडी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट रूख किया है। ईडी ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल सरकार उसकी जांच और तलाशी अभियान में दखल दे रही है और काम में बाधा डाल रही है। क्या हैं आरोप ममता बनर्जी ने शुक्रवार को ईडी और सीआरपीएफ कर्मियों के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज कराई थीं। शिकायतों के आधार पर, कोलकाता और बिधाननगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की। शिकायत में पुलिस ने चोरी, जबरन घुसने, धमकी देने और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत में कहा गया है कि ईडी अधिकारियों ने टीएमसी के चुनाव से जुड़े दस्तावेज चुराए और इलेक्ट्रॉनिक डेटा डिलीट कर दिया। ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा बंगाल बनाम ईडी विवाद: पहले ममता सरकार ने दाखिल किया कैविएट, अब एजेंसी ने भी लगाए आरोप मामले पर क्या बोले अधिकारी मामले के बारे में और बताते हुए, अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के कर्मियों ने गुरुवार सुबह लगभग 6:15 बजे जैन के लाउडन स्ट्रीट अपार्टमेंट में तलाशी ली थी, लेकिन कोलकाता पुलिस को पांच घंटे बाद ईमेल के जरिए सूचित किया गया। अधिकारी ने आरोप लगाया, "तलाशी की खबर मिलने पर, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (साउथ) समेत पुलिस अधिकारी ईडी अधिकारियों से बात करने के लिए आवास पर गए। वहां मौजूद ईडी और सीआरफीएफ कर्मियों ने उन्हें रोका, और कई बार अधिकारियों की ओर लाठियां भी उठाईं।" अधिकारी ने कहा, "ईडी अधिकारियों ने पहचान पत्र नहीं दिखाए और न ही स्थानीय अधिकारियों को तलाशी के बारे में सूचित किया। जब पुलिस ने कोर्ट द्वारा जारी सर्च वारंट सहित विवरण मांगा, तो कथित तौर पर उन्हें धक्का दिया गया और अंदर जाने से रोका गया।" अन्य वीडियो-
#IndiaNews #National #KolkataPoliceEdProbe #EdRaidPratikJain #MamataBanerjeeComplaint #TmcElectionDocuments #EdCrpfFir #I-pacChiefPratikJain #EdRaidControversy #CentralAgencyAllegations #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:15 IST
Kolkata ED Raids Row: CM की शिकायत पर बंगाल पुलिस सक्रिय, I-PAC ऑफिस पर रेड में शामिल अफसरों की पहचान में जुटी #IndiaNews #National #KolkataPoliceEdProbe #EdRaidPratikJain #MamataBanerjeeComplaint #TmcElectionDocuments #EdCrpfFir #I-pacChiefPratikJain #EdRaidControversy #CentralAgencyAllegations #VaranasiLiveNews
