Karnal News: मालवा एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से आई
पानीपत। ट्रेनों को कई-कई घंटों की देरी से स्टेशन पर आने से यात्रियों के लिए परेशानी बनी हुई है। ठंड में यात्रियों को घंटों तक स्टेशन पर अपना कीमती समय खराब करना पड़ रहा है। ऐसे में यात्री मायूस होकर कई-कई घंटों तक स्टेशन पर बैठकर अपनी ट्रेनों का इंतजार करते हैं। मंगलवार को मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत 27 ट्रेनें देरी से आई। यात्री जस्सी और जोगिंद्र ने बताया कि उन्हें वह स्टेशन पर अपनी ट्रेन के समयानुसार पहुंच गए थे लेकिन स्टेशन पर आने के बाद पता चला कि उनकी ट्रेन तीन घंटे की देरी से स्टेशन पर आ रही है। उन्हें समय पर अपने गंतव्य पर पहुंचना है लेकिन ट्रेन देरी के कारण वह अपने गंतव्य पर देरी से ही पहुंचेंगे। जिससे उनका काम भी नहीं हो पाएगा। ठंड में हर यात्री को समय से अपने गंतव्य पर पहुंचना होता है ऐसे में ट्रेनों का कई-कई घंटों से आना यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी है। ट्रेनों की देरी का प्रभाव यात्रियों की दिनचर्या पड़ता है। इसीलिए ट्रेनों को अपने निर्धारित समय पर आना चाहिए। ये ट्रेनें आई देरी से : मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच घंटे, दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस साढे तीन घंटे और दिल्ली पानीपत एमईएमयू डेढ़ घंटे की देरी से आई। अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस पौना घंटा, कुरुक्षेत्र दिल्ली एमईएमयू सवा दो घंटे और फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से आई। कालका शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटा, मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा और जम्मू मेल 35 मिनट की देरी से आई। जम्मू तवी एक्सप्रेस 50 मिनट, झेलम एक्सप्रेस 43 मिनट और नेताजी एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से आई। दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा, सचखंड एक्सप्रेस सवा दो घंटे और हिमाचल एक्सप्रेस 1:50 घंटे की देरी से आई। टाटानगर दो घंटे, दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 35 मिनट और उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सवा दो घंटे की देरी से आई। आगरा कैंट एक्सप्रेस तीन घंटे, नई दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस सवा एक घंटा और पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस आधे घंटे की देरी से आई। आम्रपाली एक्सप्रेस पौने दो घंटे, शान ए पंजाब एक घंटा और ऊंचाहार एक्सप्रेस आधा घंटे की देरी से आई।
#MalwaExpressArrivedFiveHoursLate. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 03:22 IST
Karnal News: मालवा एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से आई #MalwaExpressArrivedFiveHoursLate. #VaranasiLiveNews
