जीरो विजिबिलिटी में प्रियंका के साथ बेटी मालती ने लिया बर्फबारी का आनंद, अपने फूटप्रिंट देख दिया ये रिएक्शन

ग्लोबल स्टार बन चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों छुट्टियां मना रही हैं। प्रियंका अपने परिवार के साथ एंजॉय कर रही हैं और नए साल के स्वागत की तैयारी में लगी हैं। इस बीच अब प्रियंका ने अपने छुट्टी के पलों को साझा किया है। इनमें बेटी मालती मस्ती करती और अपने खास पलों का आनंद लेती नजर आ रही हैं। बर्फबारी में मां-बेटी की मस्ती प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी छुट्टियों से जुड़ी कुछ पोस्ट की हैं। इन फोटोज और वीडियोज में प्रियंका और उनकी बेटी मालती मस्ती करते नजर आ रहे हैं। मां-बेटी की जोड़ी अमेरिका में बर्फबारी का आनंद लेते हुए नजर आई। प्रियंका द्वारा साझा किए गए वीडियो में वह मालती के साथ नजर आईं। शहर में टहलते हुए, नन्ही सी मालती अपनी खुशी नहीं रोक पा रही थीं। अपनी मां का हाथ पकड़े हुए, मालती बर्फ से ढके रास्ते पर दौड़ रही थीं। सफेद कोट और पैंट में वह बेहद प्यारी लग रही थीं। मालती ने भी मां प्रियंका की तरह बीनी पहनी हुई थी। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, जीरो विजिबिलिटी, लेकिन खुशी और मस्ती 100 प्रतिशत है। View this post on Instagram A post shared by Priyanka (@priyankachopra) प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी आईं नजर प्रियंका ने मालती और मां मधु चोपड़ा के साथ खुशी के पलों की एक और तस्वीर साझा की। एक वीडियो में बर्फ से ढके रास्ते पर अपने पापा के पैरों के निशान देखकर मालती बेहद खुश नजर आ रही थीं। एक वीडियो में मालती मां प्रियंका का हाथ पकड़े टहल रही हैं। जबकि एक वीडियो में बर्फ पर 2026 लिखा है, जिसे देखकर मालती काफी खुश हो रही हैं। मालती बर्फबारी का पूरा आनंद ले रही हैं। प्रियंका ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, सच है, कभी-कभी खुशियां आसमान से बरसती हैं। View this post on Instagram A post shared by Priyanka (@priyankachopra) यह खबर भी पढ़ेंःस्टाइल मेरे लिए पहली मोहब्बत जैसी रही है, शरमन जोशी के करियर को पूरे हुए 25 साल; शेयर किए अनसुने किस्से हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आई थीं प्रियंका वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन के पहले एपिसोड में नजर आई थीं। इस दौरान प्रियंका ने कपिल के साथ शो पर खूब मस्ती की थी। इसके अलावा प्रियंका एसएस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म वाराणसी में नजर आएंगी। इस फिल्म में महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी उनके साथ प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे। काफी बड़े स्तर पर बनने वाली यह फिल्म साल 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।

#Bollywood #National #MaltiMarie #PriyankaChopra #PriyankaChopraHoliday #PriyankaChopraDaughter #PriyankaChopraDaughterMalti #WhoIsPriyankaChopraDaughter #PriyankaChopraDaughterName #NickJonas #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 08:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जीरो विजिबिलिटी में प्रियंका के साथ बेटी मालती ने लिया बर्फबारी का आनंद, अपने फूटप्रिंट देख दिया ये रिएक्शन #Bollywood #National #MaltiMarie #PriyankaChopra #PriyankaChopraHoliday #PriyankaChopraDaughter #PriyankaChopraDaughterMalti #WhoIsPriyankaChopraDaughter #PriyankaChopraDaughterName #NickJonas #VaranasiLiveNews