Mallikarjun Kharge ON Constitution Day 2025: खरगे ने मनुस्मृति को लेकर बोला भाजपा- संघ पर तीखा हमला

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 75वें संविधान दिवस पर कहा, "सभी देशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा साहब अंबेडकर और पंडित नेहरू ने संविधान सभा के साथ मिलकर एक ऐसे भारत का निर्माण किया जहां लोकतंत्र सर्वोपरि है.समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता भारत की पहचान बन चुकी है मगर आज यह पहचान खतरे में है.RSS का आदर्श मनुस्मृति है.आज विडंबना यह है कि जो लोग संविधान से ज्यादा मनुस्मृति को मानते हैं, वे आज सत्ता में आने के बाद संविधान को अपना बताने की कोशिश कर रहे हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 75वें संविधान दिवस के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और भारतीय संविधान को राष्ट्र की जीवनरेखा बताया, जिसे उनके पूर्वजों ने बड़ी मेहनत और सावधानी से तैयार किया था। उन्होंने कहा कि संविधान भारत के हर व्यक्ति को शक्तिशाली बनाता है और यह गरीब एवं कमजोरों की आवाज है। खरगे ने इस बात पर जोर दिया कि संविधान सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अधिकारों की गारंटी देता है और यह भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाता है। इस ऐतिहासिक अवसर पर, उन्होंने संविधान सभा और इसके सदस्यों के दूरदर्शिता और बुद्धिमत्ता को याद किया और उनके जबरदस्त योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। हालांकि, उन्होंने यह चिंता व्यक्त की कि संविधान पर खतरा बना हुआ है और आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे बचाना आवश्यक है। खरगे ने इस बात पर बल दिया कि संविधान को अपनाने के 75वें वर्ष में, भारत के अंतर्निहित दर्शन की रक्षा के संघर्ष को राष्ट्रीय आंदोलन के युग की तरह फिर से जीवंत और प्रज्वलित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि संविधान में जाति, पंथ, लिंग या आर्थिक आधार पर भेदभाव करने की कोई गुंजाइश नहीं है, लेकिन संविधान को कमजोर करने की साजिश उन लोगों द्वारा की जा रही है, जिन्होंने कभी इस पर विश्वास नहीं किया, और यह गरीबों को उनके अधिकारों से वंचित करने की एक सुनियोजित साजिश है।

#IndiaNews #National #MallikarjunKhargeOnConstitutionDay #MallikarjunKhargeOnConstitution #MallikarjunKhargeOnIndianConstitution #MallikarjunKhargeConstitutionDebate #ConstitutionDay2025 #ConstitutionDay2025India #ConstitutionDayEvent2025 #MallikarjunKhargeOnBjp #MallikarjunKhargeOnRss #ModiOnMallikarjunKharge #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 17:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mallikarjun Kharge ON Constitution Day 2025: खरगे ने मनुस्मृति को लेकर बोला भाजपा- संघ पर तीखा हमला #IndiaNews #National #MallikarjunKhargeOnConstitutionDay #MallikarjunKhargeOnConstitution #MallikarjunKhargeOnIndianConstitution #MallikarjunKhargeConstitutionDebate #ConstitutionDay2025 #ConstitutionDay2025India #ConstitutionDayEvent2025 #MallikarjunKhargeOnBjp #MallikarjunKhargeOnRss #ModiOnMallikarjunKharge #VaranasiLiveNews