बड़े पर्दे पर खलेगी उनकी कमी , जन नायकन के बाद विजय के फिल्मों से दूरी बनाने पर मालविका मोहनन ने जताया दुख

तमिल सुपरस्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म जन नायकन की रिलीज फिलहाल टल गई है। 9 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म सेंसर सर्टिफिकेट न मिल पाने के कारण रिलीज नहीं हो सकी। फिल्म का मामला अभी भी मद्रास हाईकोर्ट में लंबित है। इस बीच अब विजय व जन नायकन के सपोर्ट में तमिल इंडस्ट्री उतर आई है। इस बीच आज ही रिलीज हुई प्रभास की फिल्म द राजा साब की अभिनेत्री मालविका मोहनन ने थलापति विजय को लेकर बात की है। साथ ही जन नायकन के बाद विजय के फिल्मों से संन्यास लेने पर उन्होंने निराशा जताई है। विजय की फिल्में बनाती हैं त्योहार जैसा माहौल इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान मालविका मोहनन ने जन नायकन के बाद विजय के सिनेमा से दूरी बनाने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके सभी प्रशंसकों की तरह मुझे भी बड़े पर्दे पर उनकी कमी खलेगी। उनकी हर फिल्म रिलीज होती है, तो ऐसा लगता है जैसे कोई त्योहार हो। उनकी फिल्म रिलीज से पहले पूरे तमिलनाडु के माहौल में जबरदस्त जोश और उत्साह होता है। इसे महसूस करने के लिए आपको वास्तव में चेन्नई, तमिलनाडु में होना पड़ेगा। बहुत कम अभिनेता अपनी फिल्मों की रिलीज के समय ऐसा माहौल बना पाते हैं। विजय कभी खुद को सुपरस्टार जैसा नहीं समझते मालविका ने थलापति विजय के साथ मास्टर फिल्म में काम भी किया है। विजय के साथ काम करने के अनुभव को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मास्टर में उनके साथ काम करने का बहुत अच्छा अनुभव रहा। आपको ऐसा महसूस नहीं होता कि आप किसी बड़े सुपरस्टार के साथ काम कर रहे हैं। वह बहुत ही प्यारे, विनम्र और एक बेहतरीन इंसान हैं और आपकी बातों को अच्छे से सुनते हैं। वह सचमुच आपके बारे में जानना चाहते हैं। वह सुनते हैं, लोगों को परखते हैं और उनकी समझ बहुत गहरी है।

#SouthCinema #National #MalavikaMohanan #ThalapathyVijay #JanaNayakan #TheRajaSaab #JanaNayakanReleasePostpone #JanaNayakanReleaseDate #JanaNayakanCensorCertificate #JanaNayakanMadrasHighCourt #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 11:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बड़े पर्दे पर खलेगी उनकी कमी , जन नायकन के बाद विजय के फिल्मों से दूरी बनाने पर मालविका मोहनन ने जताया दुख #SouthCinema #National #MalavikaMohanan #ThalapathyVijay #JanaNayakan #TheRajaSaab #JanaNayakanReleasePostpone #JanaNayakanReleaseDate #JanaNayakanCensorCertificate #JanaNayakanMadrasHighCourt #VaranasiLiveNews