Makar Sankranti Wishes 2026: ऊंची पतंग और खुला आकाश... मकर संक्रांति पर चारों ओर छाए हर्षोल्लास
Makar Sankranti Wishes in Hindi: सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही देशभर में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। इस साल 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति है। यह दिन नई शुरुआत, सकारात्मक ऊर्जा और जीवन में अच्छे बदलावों का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि, इस दिन सूर्य उपासना और दान-दक्षिणा करने से सुख-समृद्धि और वैभव बढ़ता है। शास्त्रों की मानें, तो मकर संक्रांति पर तिल-गुड़ का लेन-देन, तिल से मालिश और खिचड़ी सेवन का विशेष महत्व होता है। यह रिश्तों में मिठास, प्रेम और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इसके अलावा मकर संक्रांति को उत्तरायण भी कहा जाता है, क्योंकि सूर्य उत्तर दिशा की ओर अग्रसर होते हैं। वहीं इस दिन देशभर में पतंग उड़ाने की रौनक भी हर तरफ दिखाई देती हैं और सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए इस खास दिन को और भी यादगार बनाते हैं। ऐसे में आप भी इन संदेशों के जरिए अपने परिवार और दोस्तों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।
#Festivals #National #MakarSankrantiWishes #MakarSankranti2026 #MakarSankranti2026Wishes #MakarSankranti2026Date #MakarSankrantiWallpaper #MakarSankranti2026Images #MakarSankrantiMessages #MakarSankrantiGifs #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 13:36 IST
Makar Sankranti Wishes 2026: ऊंची पतंग और खुला आकाश... मकर संक्रांति पर चारों ओर छाए हर्षोल्लास #Festivals #National #MakarSankrantiWishes #MakarSankranti2026 #MakarSankranti2026Wishes #MakarSankranti2026Date #MakarSankrantiWallpaper #MakarSankranti2026Images #MakarSankrantiMessages #MakarSankrantiGifs #VaranasiLiveNews
