UP: मतदाता सूची से कट गया नाम तो कैसे जुड़वाएं, नए वोटर कैसे करें आवेदन...हर सवाल का यहां पढ़ें जवाब
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों की अनंतिम मतदाता सूची मंगलवार को जारी कर दी गई। 36 लाख 71 में से 8.36 लाख मतदाताओं के नाम सूची से कट गए हैं। 3.25 लाख मतदाताओं का रिकाॅर्ड 2003 की सूची से मेल नहीं खा रहा है। जिनके नाम सूची से कट गए हैं या जो लोग फॉर्म जमा नहीं करा पाए हैं, उनके लिए सूची में नाम जुड़वाने का अंतिम मौका है। जिन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं उनके पास जवाब देने के लिए 50 दिन का समय है। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद एम बंगारी ने बताया कि एसआईआर के बाद ऐसे मतदाता जिनके नाम सूची से कट गए हैं या गणना फॉर्म जमा नहीं कर पाए हैं। वह बुधवार से फॉर्म-6 भरकर जमा करा सकते हैं। 1 जनवरी 2026 को जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे नए मतदाता बनने के लिए फॉर्म-6 भर सकते हैं। अनंतिम सूची के आधार पर नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, नाम में संशोधन के लिए फॉर्म-7 और नाम हटाने के लिए फॉर्म-8 भरना होगा। 6 फरवरी तक अनंतिम सूची पर दावे और आपत्तियां आमंत्रित हैं। नौ विधानसभा क्षेत्रों के 3,696 बूथों पर 8.36 लाख मतदाताओं के नाम सूची से एसआईआर के बाद हटाए गए हैं। इनमें एक एक लाख डुप्लीकेट, तीन लाख स्थानांतरित, तीन लाख अनुपस्थित और एक लाख से अधिक मृतक हैं।
#CityStates #Agra #UttarPradesh #ElectoralRoll #SpecialIntensiveRevision #Sir #DraftVoterList #Form-6 #Form-7 #Form-8 #ClaimsAndObjections #DistrictElectionOfficer #AssemblyConstituencies #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 09:24 IST
UP: मतदाता सूची से कट गया नाम तो कैसे जुड़वाएं, नए वोटर कैसे करें आवेदन...हर सवाल का यहां पढ़ें जवाब #CityStates #Agra #UttarPradesh #ElectoralRoll #SpecialIntensiveRevision #Sir #DraftVoterList #Form-6 #Form-7 #Form-8 #ClaimsAndObjections #DistrictElectionOfficer #AssemblyConstituencies #VaranasiLiveNews
