राणा बलाचौरिया हत्याकांड: सेल्फी लेने के बहाने बुलाने वाला काैन था.... मूसेवाला से नाते पर क्या बोली पुलिस?
मोहाली के सोहाना में सोमवार शाम कबड्डी प्रमोटर और खिलाड़ी कुंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की हत्या करने के मामले में बड़े खुलासे हुए हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि राणा बलाचौरिया की हत्या गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी होने के चलते की गई। पुलिस के अनुसार राणा और जग्गू भगवानपुरिया के बीच कबड्डी टूर्नामेंटों को लेकर टाईअप था, इसे लेकर विरोधी गैंगों से रंजिश चल रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि राणा बलाचौरिया की हत्या पूरी तरह सुनियोजित थी। बाइक पर सवार होकर आए दो शूटरों ने सेल्फी लेने के बहाने राणा के पास पहुंचकर 30 बोर पिस्टल से उनके सिर में गोली मारी। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गए। एसएसपी हंस ने बताया कि मोहाली पुलिस की दो टीमें दिल्ली-एनसीआर और दो टीमें अमृतसर में दबिश दे रही हैं।
#Crime #Mohali #KabaddiPromoterMurder #RanaBalachauriaMurder #MohaliPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 17, 2025, 08:28 IST
राणा बलाचौरिया हत्याकांड: सेल्फी लेने के बहाने बुलाने वाला काैन था.... मूसेवाला से नाते पर क्या बोली पुलिस? #Crime #Mohali #KabaddiPromoterMurder #RanaBalachauriaMurder #MohaliPolice #VaranasiLiveNews
