नए साल में ब्यूरोक्रेसी में ये बदलाव; 61 IAS, 40 IPS, 23 IFS को प्रमोशन
नए साल 2026 की शुरुआत राजस्थान के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आई है। राज्य सरकार ने 61 IAS, 40 IPS और 23 IFS अधिकारियों को पदोन्नति देने के आदेश जारी कर दिए हैं। कार्मिक विभाग के अनुसार सभी प्रमोशन 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगे। आईएएस कैडर में अजिताभ शर्मा, आलोक गुप्ता, दिनेश कुमार और राजेश कुमार यादव को अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) पद पर पदोन्नत किया गया है। इन्हें अबव सुपर टाइम स्केल से चीफ सेक्रेटरी वेतन श्रेणी में प्रमोट किया गया है। वहीं, नवीन जैन और के.के. पाठक को सचिव से प्रमुख सचिव बनाया गया है। जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी सहित 11 IAS अधिकारियों को सिलेक्शन स्केल से सुपर टाइम स्केल में पदोन्नति मिली है। इसके अलावा प्रदीप गवांडे समेत 22 आईएएस अधिकारियों को जूनियर स्केल से सिलेक्शन स्केल में प्रमोट किया गया है। आईपीएस कैडर में भी बड़े स्तर पर पदोन्नतियां हुई हैं। प्रफुल्ल कुमार और राघवेंद्र सुहासा को एडीजी रैंक दी गई है। नौ आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी से आईजी बनाया गया है, जबकि 11 आईपीएस अधिकारी नए साल से डीआईजी रैंक संभालेंगे। यह भी पढें-राजस्थान में मावठ:बूंदाबांदी, कोहरा और शीतलहर;नए साल की शुरुआत बदले मौसम के साथ वन सेवा (IFS) में 23 अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है, जिनमें से 11 अधिकारी वन संरक्षक बनाए गए हैं। इसमें डॉ. कविता सिंह, अजय चित्तौड़ा, अशोक कुमार महरिया सहित कई नाम शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान पुलिस के 44 इंस्पेक्टरों को आरपीएस (RPS) के पद पर पदोन्नत किया गया है। गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। जयपुर ग्रामीण के चौमूं थाने के एसएचओ प्रदीप शर्मा भी प्रमोट होकर डिप्टी रैंक के अधिकारी बन गए हैं। कुल मिलाकर, नए साल में हुए इन प्रमोशनों से राज्य के प्रशासनिक, पुलिस और वन विभागों में नई ऊर्जा और प्रशासनिक मजबूती आने की उम्मीद जताई जा रही है।
#CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanPromotions #IasPromotion2026 #IpsPromotionRajasthan #IfsPromotion #RajasthanAdministration #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 08:44 IST
नए साल में ब्यूरोक्रेसी में ये बदलाव; 61 IAS, 40 IPS, 23 IFS को प्रमोशन #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanPromotions #IasPromotion2026 #IpsPromotionRajasthan #IfsPromotion #RajasthanAdministration #VaranasiLiveNews
