Jaipur Food Safety Action: जयपुर में 10 हजार लीटर वनस्पति घी एवं 150 किलो मिर्च पाउडर सीज
राजधानी जयपुर में मिलावट खोर बेखौफ होकर मिलावट का धंधा चला रहे हैं। खाद्य विभाग की ओर से बुधवार देर शामशुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत बुधवार को जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 हजार लीटर वनस्पति घी सीज किया गया। साथ ही, अन्य स्थानों पर कार्रवाई कर नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला ने बताया कि शुद्ध आहार मिलावट-पर-वार अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत के नेतृत्व में कुकरखेड़ा मंडी स्थित मैसर्स रुक्मणी इंटरप्राइजेज पर मिलावट के संदेह पर 9853 लीटर अशोका ब्राण्ड का वनस्पति घी सीज़ किया गया। मौके पर अशोका वनस्पति के 2 अलग-अलग बैच के सैंपल लिए गए एवं एक सैंपल नेचर फ्रेश वनस्पति का भी लिया गया। उल्लेखनीय है कि अशोका वनस्पति का इसी फर्म से सितम्बर 2025 में लिया गया नमूना सबस्टैण्डर्ड पाया गया था। इसके अलावा मैसर्स सैनी किराना स्टोर, रोड नं. 17 वीकेआई से मिर्च पाउडर का सैंपल लिया गया तथा 150 किलो मिर्च पाउडर सीजकिया गया। इसी प्रकार वीकेआई क्षेत्र में ही मैसर्स अग्रवाल इंटरप्राइजेज से महान ब्राण्ड के घी का सैंपल तथा मुकेश डिपार्टमेंटल स्टोर से धनिया पाउडर एवं चौमू किराना स्टोर से सरसों के तेल का नमूना लिया गया। नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही की जाएगी। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, वीरेंद्र सिंह, विशाल मित्तल तथा पवन गुप्ता शामिल रहे।
#CityStates #Jaipur #Rajasthan #FoodAdulteration #PureFoodCampaign #JaipurFoodSafetyAction #VanaspatiGheeSeized #FoodSafety #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 07:40 IST
Jaipur Food Safety Action: जयपुर में 10 हजार लीटर वनस्पति घी एवं 150 किलो मिर्च पाउडर सीज #CityStates #Jaipur #Rajasthan #FoodAdulteration #PureFoodCampaign #JaipurFoodSafetyAction #VanaspatiGheeSeized #FoodSafety #VaranasiLiveNews
