Kangra News: अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, दो जेसीबी मशीन और 10 वाहन जब्त

नूरपुर/इंदौरा (कांगड़ा)। पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत पुलिस ने अवैध खनन माफिया के खिलाफ अभियान तेज करते हुए पिछले 24 घंटों में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस थाना इंदौरा, डमटाल और विभिन्न चौकियों की टीमों ने छापेमारी कर 2 जेसीबी मशीनों के साथ 10 वाहनों को कब्जे में लिया है।पुलिस थाना डमटाल के तहत ढांगूपीर चौकी की टीम ने सोमवार देर रात माजरा चक्की खड्ड में दबिश दी। यहां अवैध खनन में संलिप्त एक जेसीबी मशीन, एक टिपर और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। वहीं, मंगलवार को इंदौरा पुलिस ने मंड क्षेत्र में ब्यास नदी के पास कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और दो टिपर पकड़े हैं।वहीं, पुलिस चौकी कंडवाल और रे के अंतर्गत भी पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए अवैध खनन में जुटे दो टिपर, एक कैंटर और दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। एएसपी इंदौरा धर्म चंद वर्मा और एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि जब्त किए गए सभी वाहनों के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत चालान किए गए हैं। इन मामलों को आगामी कानूनी कार्रवाई के लिए माननीय अदालत में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 20:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, दो जेसीबी मशीन और 10 वाहन जब्त #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews