Haryana: वंदे भारत ट्रेन के टायर में चिपका लोहे का टुकड़ा, यात्रियों को महसूस हुआ कंपन; टला बड़ा हादसा

अमृतसर से पुरानी दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के साथ शनिवार दोपहर सोनीपत में बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सांदल कलां स्टेशन के पास इंजन के पहिए में लोहे का टुकड़ा (बोल्ट) चिपक गया। इससे असामान्य आवाज आने लगी। लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को सोनीपत जंक्शन के पास रोक दिया। इंजीनियरिंग टीम ने जांच कर लोहे का टुकड़ा पहिए से निकाल कर ट्रेन को आगे रवाना किया। लोहा चिपकने से सोनीपत रेलवे जंक्शन पर 52 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। गांव सांदल कलां से वंदे भारत ट्रेन के रन थ्रू गुजरने का समय दोपहर 1.14 बजे और सोनीपत से 1.20 बजे निर्धारित है। शनिवार को ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा देरी से पुरानी दिल्ली की ओर जा रही थी। सांदल कलां रेलवे स्टेशन के पास लोहे का टुकड़ा ट्रेन के इंजन के अगले हिस्से के बाएं पहिए से चिपक गया था। इससे ट्रेन में कंपन महसूस हुआ और आवाज आने लगी। लोको पायलट ने तुरंत इसकी जानकारी नियंत्रण कक्ष को दी। लोको पायलट ने दोपहर 2.08 बजे सोनीपत स्टेशन तक ट्रेन से कुछ आगे हिंदू कन्या महाविद्यालय के पास ट्रेन को रोक दिया।

#CityStates #Sonipat #Haryana #VandeBharatTrain #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 20:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: वंदे भारत ट्रेन के टायर में चिपका लोहे का टुकड़ा, यात्रियों को महसूस हुआ कंपन; टला बड़ा हादसा #CityStates #Sonipat #Haryana #VandeBharatTrain #VaranasiLiveNews