UP: जमीन के लिए हत्या...फिरोजाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया आरोपी, पैर में लगी गोली
शिकोहाबाद के नंदराम की मढैया गांव में हुए हत्याकांड के आरोपी को नसीरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। थाना नसीरपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव नंदराम की मढैया में बीते 29 दिसंबर की रात को भूमि विवाद में फायरिंग एवं पथराव की घटना हुई थी। जिसमें आरोपियों ने सत्यभान को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। वही घर की महिलाओं को जमकर पीटा गया था। इस हत्याकांड में मृतक सत्यभान के भतीजे चंद्रपाल ने थाना नसीरपुर में सूरतराम सहित 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई थी। नसीरपुर पुलिस ने अभी तक इस हत्याकांड के तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है। बीते सोमवार की रात नसीरपुर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी अरुण उर्फ मिर्ची फतेहपुर करखा अंडरपास लिंक मार्ग के पास कोहरे का फायदा उठाकर कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को पकड़ने का प्रयास किया।खुद को पुलिस से घिरता हुआ देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हुआ है। पुलिस ने घायल आरोपी को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पकड़े गए आरोपी के पास से तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। सीओ सिरसागंज अनिमेष कुमार का कहना है की हत्या आरोपी ने मुठभेड़ में पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ है। जिसे प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
#CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #ShikohabadMurderCase #LandDisputeKilling #PoliceEncounter #MainAccusedInjured #ArunAliasMirchiArrested #NasirpurPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:25 IST
UP: जमीन के लिए हत्या...फिरोजाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया आरोपी, पैर में लगी गोली #CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #ShikohabadMurderCase #LandDisputeKilling #PoliceEncounter #MainAccusedInjured #ArunAliasMirchiArrested #NasirpurPolice #VaranasiLiveNews
