Mahoba: ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, रेलवे टीटीई समेत दो की मौत, एक अन्य साथी घायल…मेडिकल कॉलेज रेफर
महोबा जिले में कानपुर-सागर हाईवे पर कस्बा खन्ना स्थित पावर हाउस के पास बृहस्पतिवार की रात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार रेलवे के टीटीई व फोटोग्राफर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। इससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं और दो की जान चली गई। पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन व उसके चालक की तलाश कर रही है। जनपद हमीरपुर के मौदहा निवासी प्रदीप बाल्मीकि (30) शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में फोटोग्राफी का काम करता था। रात करीब सात बजे वह अपने साथी राजेंद्र अनुरागी (28) व गौरव (25) के साथ बाइक से जन्मदिन कार्यक्रम में फोटोग्राफी करने कस्बा कबरई आया था। देर रात घर लौटते समय हाईवे पर पावर हाउस खन्ना के पास ट्रक बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे में राजेंद्र की मौके पर मौत हो गई जबकि प्रदीप ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। तीसरा युवक गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया।
#CityStates #Kanpur #Mahoba #MahobaNews #MahobaCrimeNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 17:06 IST
Mahoba: ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, रेलवे टीटीई समेत दो की मौत, एक अन्य साथी घायल…मेडिकल कॉलेज रेफर #CityStates #Kanpur #Mahoba #MahobaNews #MahobaCrimeNews #VaranasiLiveNews
