Mahoba: 10 हजार की रिश्वत लेते संग्रह अमीन को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा
सड़क दुर्घटना में हुई महिला की मौत के बाद बीमा क्लेम के नाम पर 10 हजार की रिश्वत लेते संग्रह अमीन को एंटी करप्शन टीम ने बुधवार दोपहर पकड़ लिया। अमीन को शहर कोतवाली लाया गया। जहां हाथ धुलवाने पर पानी का रंग गुलाबी हो गया। एंटी करप्शन टीम लिखापढ़ी के बाद आरोपी को अपने साथ लखनऊ ले गई। थाना पनवाड़ी के नगाराघाट निवासी सुरेंद्रदास की पत्नी नीरज देवी की वर्ष 2019 में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसका बीमा क्लेम 7.20 लाख रुपये स्वीकृत हुआ था। इस क्लेम की राशि को जारी करने के लिए संग्रह अमीन केके साहू ने 15 हजार रुपये की मांग की थी। बातचीत के बाद 10 हजार रुपये पर सहमति बनी। 10 दिन पहले मामले की शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से की। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी श्यामबाबू के नेतृत्व में बुधवार को टीम पनवाड़ी पहुंची और अमीन को उसके मकान के कमरे से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया। इसके बाद टीम आरोपी को शहर कोतवाली लाई। पीड़ित ने बताया कि पत्नी की हादसे में मौत के बाद क्लेम स्वीकृत हुआ था। अमीन क्लेम जारी करने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। पत्नी की मौत के बाद से वह मंदिर में पूजा-अर्चना करता था। रुपयों की व्यवस्था न होने पर उसने यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह परिहार से संपर्क किया। इसके बाद एंटी करप्शन टीम से शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद कार्रवाई हुई। टीम प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की सूचना पर अमीन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। लिखापढ़ी के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। रिवॉल्वर लगाकर थार से चलने का शौकीन है अमीन संग्रह अमीन केके साहू के चर्चे लोगों की जुबां पर रहे। रिवॉल्वर लगाकर थार से चलने के शौकीन अमीन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। लोगों में चर्चा है कि अमीन के पद पर रहते हुए इतना रुतबा नहीं हो सकता।
#CityStates #Kanpur #Mahoba #UttarPradesh #MahobaNews #UpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 19:30 IST
Mahoba: 10 हजार की रिश्वत लेते संग्रह अमीन को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा #CityStates #Kanpur #Mahoba #UttarPradesh #MahobaNews #UpNews #VaranasiLiveNews
