Chamba News: मैहला बाजार तीन पंचायतों का केंद्रबिंदु, पार्किंग की सुविधा तक नहीं
चंबा। मैहला बाजार में पार्किंग के अभाव में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पार्किंग न होने वाहन चालक आड़े-तिरछे वाहन बाजार में खड़े कर देते हैं। इससे राहगीरों को भी आवाजाही में परेशानी हो रही है। लोगों की पार्किंग समस्या का आज तक हल नहीं हो सका। पार्किंग के लिए जगह चिह्नित करने की कवायद भी सर्वे से आगे नहीं बढ़ पाई है। इससे स्थानीय लोगों में रोष है। क्षेत्र में बाजार सहित विकास खंड कार्यालय और बैंक होने के कारण यहां काफी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है। मैहला बाजार तीन पंचायतों का केंद्रबिंदु है। ऐसे में हजारों लोग रोजाना अपने रोजमर्रा के कार्यों को लेकर यहां पहुंचते हैं लेकिन पार्किंग सुविधा न होने से उन्हें जगह-जगह बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े करने पड़ते हैं। हालांकि यहां निजी पार्किंग है लेकिन वाहनों की बढ़ती तादाद के आगे वह नाकाफी है। चालकों में रमेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, बंटू राम, राजेश कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार, देवी चंद और राजेश कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि मैहला बाजार में पार्किंग का निर्माण करवाया जाए। एसडीएम प्रियांशु खाती ने बताया कि यह मामला ध्यान में लाया गया है। जल्द संभावनाएं तलाशी जाएंगी।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 23:06 IST
Chamba News: मैहला बाजार तीन पंचायतों का केंद्रबिंदु, पार्किंग की सुविधा तक नहीं #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
