शाहरुख खान के साथ डेब्यू करने के बाद महिमा चौधरी के हाथ से निकलीं कई फिल्में, एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा

90 और 2000 के दशक की मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आगामी फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म के प्रमोशन में जुटीं महिमा ने बॉलीवुड में अपने सफर के बारे में बात की। साथ ही एक्ट्रेस ने उस घटना को याद किया, जब उन्हें एक फिल्म से निकाल दिया गया था। कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े कन्फ्यूजन ने कई फिल्मों से निकलवाया सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान महिमा चौधरी ने खुलासा किया कि कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े कन्फ्यूजन के कारण उन्हें अपने करियर में कई गंभीर परिणाम भुगतने पड़े। उन्होंने कहा किकई बार ऐसा हुआ। मेरी पहली फिल्म के बाद मुझे कोर्ट में घसीटा गया, मुझे कई फिल्मों से निकाल दिया गया, क्योंकि कहा गया था कि मेरा मुक्ता के साथ कॉन्ट्रैक्ट है, जो सच नहीं था। इसके बाद मेरा एक्सीडेंट हो गया, फिर मैं एक साल तक घर पर बैठी रही। यह खबर भी पढ़ेंःपूरी दुनिया में धुरंधर का दबदबा; 10 दिनों में 550 करोड़ पार हुई वर्ल्डवाइड कमाई; वॉर 2 को पीछे छोड़ा वापसी करने पर मिले सिर्फ छोटे रोल महिमा चौधरी ने आगे बताया कि जब उन्होंने फिल्मों में वापसी की, तो उन्हें अक्सर मुख्य भूमिकाओं के बजाय छोटी-मोटी भूमिकाएंही दी जाती थीं। मैंने छोटी-मोटी भूमिकाएं करना शुरू किया और वो सभी फिल्में हिट हो गईं। यहां तक कि वो भी जब मैं सिर्फ एक गाना कर रही थी। फिर लोग मुझे सिर्फ एक गाना करने का ऑफर देने लगे, मैंने उन्हें मना कर दिया। मुझे लकी मैस्कॉट कहा जाने लगा, लेकिन मैं और भी बहुत कुछ करना चाहती हूं।

#Bollywood #Entertainment #National #MahimaChaudhry #MahimaChaudhryMovies #MahimaChaudhryCareer #MahimaChaudhryDebutMovie #MahimaChaudhryDebutInPardes #PardesMovie #ShahRukhKhan #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 14:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शाहरुख खान के साथ डेब्यू करने के बाद महिमा चौधरी के हाथ से निकलीं कई फिल्में, एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा #Bollywood #Entertainment #National #MahimaChaudhry #MahimaChaudhryMovies #MahimaChaudhryCareer #MahimaChaudhryDebutMovie #MahimaChaudhryDebutInPardes #PardesMovie #ShahRukhKhan #VaranasiLiveNews