Mahashivratri 2023: काशी विश्वनाथ धाम में लागू होगी नई व्यवस्था, चार चरणों में होगी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था

महाशिवरात्रि से पहले काशीपुराधिपति के गर्भगृह और उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था बदल जाएगी। पुलिस के गर्भगृह तक जाने और विशिष्ट लोगों के दर्शन-पूजन कराने पर रोक लगाई जा सकती है। यह जिम्मेदारी मंदिर के कर्मचारी ही संभालेंगे। मंदिर प्रबंधन के लोग ही श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर गर्भगृह तक ले जाएंगे। अभी श्रद्धालुओं को जगह-जगह जांच से होकर गुजरना पड़ता है। कुछ पुलिस कर्मी दुर्व्यवहार भी करते हैं। मंदिर की सुरक्षा के लिए गठित हाई पावर कमेटी इस पर फरवरी के पहले सप्ताह तक मुहर लगा सकती है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने प्रशासन और पुलिस के सुझावों पर मंथन के बाद काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा की पुख्ता कार्ययोजना तैयार कर ली है। सीआईएसएफ ने सुरक्षा का जो खाका तैयार किया है, उसके मुताबिक, धाम की सुरक्षा चार चरणों की रहेगी । मुख्य द्वार से श्रद्धालुओं के बेरोकटोक आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। काशी विश्वनाथ धाम के सभी प्रवेश मार्गों को अत्याधुनिक स्कैनर और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से लैस किया जाएगा। इसमें श्रद्धालु अपने सभी सामानों की जांच कराकर मंदिर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर परिसर में गंगा घाट की सुरक्षा व्यवस्था में जल पुलिस और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) तैनात रहेगी। पुलिस कर्मियों को मंदिर परिसर में अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाएगी। मंदिर के सभी मुख्य द्वार पर भी पुलिस डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और अत्याधुनिक जांच यंत्रों के साथ तैनात रहेगी। यहां जांच के बाद गर्भगृह के बाहर मंदिर प्रबंधन के कर्मचारी दर्शन पूजन की व्यवस्था संभालेंगे। यहां बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर की नई सुरक्षा व्यवस्था के लिए गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ को जिम्मेदारी सौंपी है। सीआईएसएफ ने सर्वे और प्रशासन व पुलिस के सुझावों के अनुसार सुरक्षा की नई कार्ययोजना बनाई है।

#CityStates #Varanasi #UttarPradesh #MahaShivaratri2023Date #Mahashivratri2023 #MahashivratriShubhMuhurat2023 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 07:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahashivratri 2023: काशी विश्वनाथ धाम में लागू होगी नई व्यवस्था, चार चरणों में होगी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #MahaShivaratri2023Date #Mahashivratri2023 #MahashivratriShubhMuhurat2023 #VaranasiLiveNews