Amritsar: धर्मशाला के कमरे में मिली महाराष्ट्र की महिला की लाश, पति फरार; दो दिन पहले आई थी शहर
अमृतसर रेलवे स्टेशन के पास एक धर्मशाला में सोमवार देर रात महाराष्ट्र से आए दंपती के बीच हुई कहासुनी खूनी वारदात में बदल गई। पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। धर्मशाला स्टाफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो महिला का शव चारपाई पर पड़ा था। मृतका की पहचान सरिता सोनकर, निवासी ठाणे (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सरिता अपने पति गणेश सोनकर के साथ दो दिन पहले ही अमृतसर पहुंची थी। दोनों रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक धर्मशाला में ठहरे थे। धर्मशाला स्टाफ ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे उन्होंने रूटीन चेक के दौरान कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। शक होने पर स्टाफ ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई। अंदर सरिता का शव पड़ा था, जबकि उसका पति कहीं नजर नहीं आया। महिला के गले पर दबाव के स्पष्ट निशान मिले, जिससे अंदेशा है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। कमरे की तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतका की पहचान हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाए और धर्मशाला के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार शुरुआती जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत होता है, लेकिन हत्या के पीछे के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम और तकनीकी जांच के बाद ही होगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति गणेश सोनकर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है। शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि आरोपी के संबंध में कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करें।
#Crime #Amritsar #AmritsarCrime #Murder #Maharashtra #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 08:22 IST
Amritsar: धर्मशाला के कमरे में मिली महाराष्ट्र की महिला की लाश, पति फरार; दो दिन पहले आई थी शहर #Crime #Amritsar #AmritsarCrime #Murder #Maharashtra #VaranasiLiveNews
