Maharashtra: महराष्ट की 23 नगरपालिकाओं और नगर परिषदों में मतदान शुरू; NCP नेता माणिकराव अस्पताल में भर्ती

मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती एनसीपी नेता माणिकराव कोकाटे की तबीयत को लेकर डॉक्टरों ने अहम जानकारी दी है। अस्पताल के डॉक्टर जलील पार्कर ने बताया कि दो दिन पहले कोकाटे कैजुअल्टी वार्ड में पहुंचे थे। उस समय उनका ब्लड प्रेशर काफी ज्यादा था। जांच के बाद यह सामने आया कि उन्हें एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम और गंभीर हाइपरटेंशन की समस्या है। इसके बाद तुरंत जरूरी दवाइयां शुरू की गईं। डॉ. सुरेश विजान ने बताया कि दवाओं से उनकी हालत स्थिर हुई। शुक्रवार को उनकी एंजियोग्राफी की गई, जिसमें दिल की चार नसों में ब्लॉकेज सामने आया है। डॉक्टरों ने बायपास सर्जरी की सलाह दी है, हालांकि फिलहाल कोकाटे इसके लिए ज्यादा तैयार नहीं दिख रहे हैं। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था से जुड़े लोग आए थे, लेकिन मरीज को ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। 23 नगरपालिकाओं और नगर परिषदों में मतदान शुरू महाराष्ट्र की 23 नगरपालिकाओं और नगर परिषदों में शनिवार सुबह से मतदान शुरू हो गया। इन निकायों में अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के साथ-साथ 143 खाली सदस्य पदों पर भी जनता अपना मत दे रही है। मतदान सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ और शाम 5:30 बजे तक चलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, सभी नगरपालिकाओं और नगर परिषदों की वोटों की गिनती 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे होगी। पहले चरण में कुल 263 नगरपालिकाओं और नगर परिषदों में वोट डाले गए थे। कई जगह अध्यक्ष और सदस्य निर्विरोध चुने गए थे। सीएम फडणवीस ने टी-20 वर्ल्ड कप विजेता नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम को किया सम्मानित मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने टीम के खिलाड़ियों से बातचीत की और उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

#IndiaNews #National #Maharashtra #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: महराष्ट की 23 नगरपालिकाओं और नगर परिषदों में मतदान शुरू; NCP नेता माणिकराव अस्पताल में भर्ती #IndiaNews #National #Maharashtra #VaranasiLiveNews