Maharashtra: निकाय चुनाव में एमवीए को मिली मदद, स्वाभिमानी पार्टी ने समर्थन देने का किया एलान
महाराष्ट्र की स्वाभिमानी पार्टी ने आगामी निकाय चुनाव में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को समर्थन देने का एलान किया है। स्वाभिमानी पार्टी ने कहा कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन ही महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा है। कांग्रेस के विधान परिषद के नेता सतेज पाटिल को लिखे पत्र में स्वाभिमानी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने कहा कि निकाय चुनाव ऐसे समय लड़े जा रहे हैं, जब शहरी नागरिक बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और प्रशासन की नाकामी के चलते भारी परेशानी झेल रहे हैं।
#IndiaNews #National #Maharashtra #BmcElection #MaharashtraCivicPolls #SwabhimaniParty #Mva #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 13:58 IST
Maharashtra: निकाय चुनाव में एमवीए को मिली मदद, स्वाभिमानी पार्टी ने समर्थन देने का किया एलान #IndiaNews #National #Maharashtra #BmcElection #MaharashtraCivicPolls #SwabhimaniParty #Mva #VaranasiLiveNews
