Maharashtra: मुंबई में BMC अफसर-वीडियोग्राफर पर हमला; चंद्रपुर में बाघ के हमलों में दो की मौत

मुंबई में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक नगर निगम अधिकारी और एक वीडियोग्राफर पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह घटना मिलान मेट्रो स्टेशन के पास विले पार्ले इलाके में हुई। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के 15 जनवरी को होने वाले चुनावों से पहले, राज्य चुनाव आयोग ने वाहनों के निरीक्षण के लिए हवाई दस्ते नियुक्त किए हैं। बीएमसी अधिकारी सुरेश राठौड़ और वीडियोग्राफर धीरज पंचाल ऐसे ही एक हवाई दस्ते का हिस्सा थे। अधिकारियों द्वारा आरोपी इफ्तेखार अहमद द्वारा चलाई जा रही गाड़ी को रोकने के बाद, पंचाल ने चुनाव प्रक्रिया के तहत उसका वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। हालांकि, अहमद कथित तौर पर आपा खो बैठा और अधिकारियों को रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर राठौड़ और पांचाल पर हमला किया और गाड़ी लेकर फरार हो गया। बाद में दोनों ने पुलिस से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया कि अहमद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 132 (किसी लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) भी शामिल है। चंद्रपुर: बाघ के हमलों में दो मजदूरों की गई जान चंद्रपुर जिले में बाघ के हमलों में मध्यप्रदेश के दो मजूदरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार की शाम ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य के बफर जोन में हुई। दोनों मजदूर वहां बांस काट रहे थे, तभी बाघ ने उन पर हमला कर दिया। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के मंडला जिला निवासी बुध सिंह शाम लाल माडवी (41) और सरी इलाके के प्रेम सिंह उडे (55) के रूप में हुई है। बफर जोन में बांस काटने का काम फिलहाल रोक दिया गया है।

#IndiaNews #National #Maharashtra #MaharashtraNews #MaharashtraHindiNews #MumbaiNews #Mumbai #Nagpur #Pune #MaharashtraPolitics #MaharashtraCrimeNews #LocalBodyElections #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 06:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: मुंबई में BMC अफसर-वीडियोग्राफर पर हमला; चंद्रपुर में बाघ के हमलों में दो की मौत #IndiaNews #National #Maharashtra #MaharashtraNews #MaharashtraHindiNews #MumbaiNews #Mumbai #Nagpur #Pune #MaharashtraPolitics #MaharashtraCrimeNews #LocalBodyElections #VaranasiLiveNews