Maharashtra: नवी मुंबई में 18 डेवलपर्स को काम रोकने के आदेश; 20 लाख के इनामी तीन नक्सलियों का आत्मसमर्पण

नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) ने कथित तौर पर हवा और ध्वनि प्रदूषण रोकथाम स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का उल्लंघन करने के आरोप में 18 डेवलपर्स को काम रोकने के आदेश जारी किए हैं, नगर निकाय ने यह जानकारी दी। एनएमएमसीने एक बयान में कहा है कि यह कार्रवाई कंस्ट्रक्शन साइट्स पर हवा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और ब्लास्टिंग की शिकायतों और बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद की गई है, जिसमें सख्त प्रदूषण नियंत्रण उपायों को अनिवार्य किया गया था। इसमें कहा गया है कि कोर्ट के आदेशों के बाद, SOP को 1 अगस्त को सर्कुलेट किया गया था। 6 नवंबर को एक मीटिंग में डेवलपर्स और आर्किटेक्ट्स को अनिवार्य नियमों के बारे में बताया गया और नियमों का पालन न करने पर जुर्माने और काम रोकने की चेतावनी दी गई। एनएमएमसी टीमों द्वारा बाद में किए गए इंस्पेक्शन में 85 चल रहे प्रोजेक्ट्स में उल्लंघन पाए गए। बयान में कहा गया है कि डेवलपर्स को 26 नवंबर को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन 18 प्रोजेक्ट्स मुख्य SOP आवश्यकताओं का पालन करने में विफल रहे, जिसके कारण काम रोकने के आदेश दिए गए। नगर निगम ने कहा कि प्रदूषण को रोकने और नवी मुंबई के पर्यावरण की रक्षा के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। 20 लाख के इनामी तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण गोंदिया जिले में शनिवार को तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनके ऊपर संयुक्त रूप से 20 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इससे पहले 28 नवंबर को 11 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। शनिवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) गोरख भामरे के समक्ष हथियार डालने वाले नक्सलियों की पहचान रोशन उर्फ एम इरिया वेदजा (35), सुभाष उर्फ पोज्जा बंडू राववा (26) के रूप में हुई है। दोनों पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के रहने वाले हैं। तीसरा नक्सली रतन उर्फ मनकू ओमा पोय्याम (25) नारायणपुर जिले का रहने वाला है। अधिकारियों ने बताया कि रोशन के ऊपर 8 लाख रुपये का इनाम था, जबकि अन्य दो पर 6-6 लाख रुपये का इनाम था। राज ठाकरे ने लापता बच्चों के मामले पर फडणवीस को लिखा पत्र महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शनिवार को बच्चों के लापता होने के मामलों में बढ़ोतरी पर चिंता जताई और मांग की कि राज्य सरकार जरूरी कदम उठाए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे एक पत्र में, उन्होंने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डाटा का हवाला देते हुए बताया कि राज्य में लापता बच्चों की संख्या 2021 से 2024 तक 30 प्रतिशत बढ़ गई है। ठाकरे ने कहा कि छोटे बच्चों को किडनैप करके उनसे भीख मंगवाई जाती है, लेकिन सरकार इस रैकेट में शामिल अंतर-राज्यीय गिरोहों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।MNS प्रमुख ने कहा कि बच्चों के लापता होने के बाद फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट दर्ज की जाती है, लेकिन हजारों मामले तो पुलिस को रिपोर्ट भी नहीं किए जाते। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार और विपक्ष को राज्य विधानमंडल के चल रहे सत्र के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा करने की जरूरत महसूस नहीं होती

#IndiaNews #National #Maharashtra #MaharashtraNewsUpdates #CmFadnavis #DycmEknathShinde #Mahayuti #MahavikasAghadi #MumbaiCrime #Thane #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 02:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: नवी मुंबई में 18 डेवलपर्स को काम रोकने के आदेश; 20 लाख के इनामी तीन नक्सलियों का आत्मसमर्पण #IndiaNews #National #Maharashtra #MaharashtraNewsUpdates #CmFadnavis #DycmEknathShinde #Mahayuti #MahavikasAghadi #MumbaiCrime #Thane #VaranasiLiveNews