Maharashtra: नए वर्ष पर सिद्धिविनायक मंदिर में उमड़े श्रद्धालु; एकनाथ शिंदे ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी

नववर्ष 2026 के पहले दिन मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में श्रद्धालु प्रार्थना करने के लिए एकत्रित हुए। #WATCH | Maharashtra | Devotees gather at Mumbai's Siddhivinayak Temple to offer prayers on the first day of #NewYear2026 pic.twitter.com/N1Ol5d0It0mdash; ANI (@ANI) January 1, 2026 BMC चुनाव को लेकर शिंदे से मिले अठावले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से ठाणे में उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान आठवले ने आगामी नगर निगम चुनावों, खासकर मुंबई और ठाणे में, अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) को 'सम्मानजनक' सीटें देने की मांग की। अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है, क्योंकि बीजेपी-शिवसेना के बीच हुए सीट बंटवारे में आरपीआई (ए) को शामिल नहीं किया गया। उन्होंने मांग की कि बीजेपी-शिवसेना के कोटे से कुछ सीटें आरपीआई (ए) को दी जाएं, ताकि पार्टी चुनाव में सक्रिय भूमिका निभा सके। इसके अलावा, आठवले ने मुंबई जिला नियोजन समिति सहित अन्य महत्वपूर्ण समितियों में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को शामिल करने की भी मांग रखी। इस पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि यदि आरपीआई (ए) सूची देती है तो उसके कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर समितियों में शामिल किया जाएगा। हालांकि, शिंदे ने ठाणे नगर निगम चुनाव में आरपीआई (ए) को सीट देने के सवाल को टाल दिया और कहा कि मौजूदा सीट बंटवारे में वहां कोई जगह नहीं है। भाजपा और शिवसेना ने 227 सदस्यीय बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए सीट बंटवारा तय कर लिया है।

#IndiaNews #National #Maharashtra #MaharashtraUpdates1Jan2026 #BmcPolls #EknathShinde #RamdasAthawale #MumbaiCrime #NewYearCelebrations #MaharashtraNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 05:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: नए वर्ष पर सिद्धिविनायक मंदिर में उमड़े श्रद्धालु; एकनाथ शिंदे ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी #IndiaNews #National #Maharashtra #MaharashtraUpdates1Jan2026 #BmcPolls #EknathShinde #RamdasAthawale #MumbaiCrime #NewYearCelebrations #MaharashtraNews #VaranasiLiveNews