Maharashtra Updates: मुंबई में सहकर्मी की पीट-पीटकर हत्या; जनवरी से अबतक 1000 अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजा

मुंबई में निजी स्टील कंपनी के कर्मचारी की सहकर्मी ने पीट-पीटकर हत्या कर दी, आरोपी फरार मुंबई में निजी स्टील कंपनी के कर्मचारी की सहकर्मी ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार तड़के दक्षिण मुंबई स्थित एक निजी स्टील कंपनी में गुजरात के रहने वाले 39 वर्षीय एक कर्मचारी की उसके सहकर्मी ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गिरगांव स्थित सेंटेक कोटेड स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड में रात 1 बजे से 1.30 बजे के बीच हुई। पुलिस ने मृतक की पहचान गुजरात के बनासकांठा निवासी रमेश हाजाजी चौधरी के रूप में की है। अधिकारी के अनुसार, उसी परिसर में रहने और काम करने वाले आरोपी सूरज संजय मंडल (22) ने चौधरी पर लकड़ी के स्टूल और अग्निशामक यंत्र से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, उन्होंने बताया कि जानलेवा हमले के पीछे क्या कारण था, यह अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता के तहत आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी है। जनवरी से अब तक 1,001 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया गया: मुंबई पुलिस पुलिस ने इस साल जनवरी से अब तक मुंबई में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ 401 आपराधिक मामले दर्ज किए हैं और उनमें से 1,001 को निर्वासित किया है। वीजा उल्लंघनों की पुष्टि और सबूत इकट्ठा करने के बाद पुलिस ने विभिन्न इलाकों से संदिग्धों को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें पुणे ले जाया गया और फिर भारतीय वायुसेना के विशेष विमानों से बांग्लादेश सीमा पर ले जाकर सुरक्षा बलों को सौंप दिया गया। जब्ती किए गए दस्तावेजों की जांच से पता चला कि कई बांग्लादेशी प्रवासियों ने आधार कार्ड सहित नकली भारतीय दस्तावेज तैयार किए थे।

#IndiaNews #Maharashtra #MaharashtraNews #MaharashtraHindiNews #MumbaiNews #Mumbai #Nagpur #Pune #MaharashtraPolitics #MaharashtraCrimeNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 01:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra Updates: मुंबई में सहकर्मी की पीट-पीटकर हत्या; जनवरी से अबतक 1000 अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजा #IndiaNews #Maharashtra #MaharashtraNews #MaharashtraHindiNews #MumbaiNews #Mumbai #Nagpur #Pune #MaharashtraPolitics #MaharashtraCrimeNews #VaranasiLiveNews