Maharashtra: मुंबई बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना यूबीटी-मनसे में आखिरी दौर की बातचीत, गठबंधन पर अब भी सस्पेंस

मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव से ठीक पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के बीच गठबंधन को लेकर आखिरी समय की बातचीत तेज हो गई है। दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के बीच सोमवार को अहम मुलाकातें हुईं, लेकिन अब तक किसी औपचारिक गठबंधन की घोषणा नहीं की गई है। शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सोमवार को एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की। वहीं, एमएनएस नेता बाला नंदगांवकर उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पहुंचे। दोनों नेता अपनी-अपनी पार्टी प्रमुखों के भरोसेमंद माने जाते हैं, जिससे इन बैठकों को बेहद अहम माना जा रहा है। सीटों के बंटवारे पर अटका मामला सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन की राह में सबसे बड़ी बाधा उन इलाकों को लेकर है, जहां दोनों दलों का मजबूत जनाधार है। दादर, शिवड़ी, विक्रोली और भांडुप जैसे क्षेत्रों में सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पा रही है। यही वजह है कि लगातार बैठकों के बावजूद तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। बीएमसी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेगी। ऐसे में गठबंधन को लेकर समय बेहद कम बचा है। राज्य की 29 नगर निगमों, जिनमें मुंबई भी शामिल है, के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतगणना अगले दिन की जाएगी। गठबंधन होगा या नहीं हालांकि दोनों दल सार्वजनिक तौर पर यह कहते रहे हैं कि बातचीत खत्म हो चुकी है, लेकिन पर्दे के पीछे जारी बैठकों ने सियासी हलकों में अटकलें तेज कर दी हैं। माना जा रहा है कि अंतिम समय में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी- सचिन सावंत वहीं दूसरी ओरमुंबई में कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने कहा है कि पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह आने वाले चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। उन्होंने बताया कि यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया है, बल्कि पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक राय से लिया गया है। सचिन सावंत ने कहा कि कांग्रेस का यह फैसला विचारधारा पर आधारित है। पार्टी उन ताकतों के खिलाफ चुनाव लड़ेगी जो धर्म, जाति, क्षेत्र या भाषा के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि चुनाव टकराव या नफरत के बजाय विकास के मुद्दों पर लड़ा जाए। पार्टी जनता के सामने विकास, रोजगार और बेहतर भविष्य से जुड़े सवाल रखेगी। सचिन सावंत ने साफ कहा कि कांग्रेस समाज में सौहार्द बनाए रखने और लोगों को जोड़ने की राजनीति में विश्वास रखती है, और इसी सोच के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी।

#IndiaNews #National #Maharashtra #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 15:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: मुंबई बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना यूबीटी-मनसे में आखिरी दौर की बातचीत, गठबंधन पर अब भी सस्पेंस #IndiaNews #National #Maharashtra #VaranasiLiveNews