Maharashtra: खडसे ने की अजीत पवार से इस्तीफे की मांग; मंत्री गणेश नाइक ठाणे में चुनाव प्रभारी नियुक्त
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पर एक कंपनी से संबंधित 300 करोड़ रुपये के भूमि सौदे पर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। जिसके बाद पूर्व मंत्री और राकांपा (शरद पवार गुट) के नेता एकनाथ खडसे ने भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं की जांच उच्च न्यायालय के एक वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में कराने की मांग की है। कभी भाजपा में रहे खडसे ने यह भी कहा कि जांच पूरी होने तक अजित पवार को देवेंद्र फडणवीस सरकार से इस्तीफा दे देना चाहिए। खडसे ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा, "इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा की जानी चाहिए, न कि सरकार द्वारा। अन्यथा, जांच का अंत अजीत पवार के खिलाफ पहले के मामलों की तरह होगा। मेरी मांग है कि जांच पूरी होने तक अजीत पवार को इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर वह इसमें शामिल नहीं हैं, तो वह अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं, लेकिन उन्हें नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए।" पूर्व राज्य मंत्री ने आगे कहा, "पार्थ पवार की कंपनी की पूँजी सिर्फ एक लाख रुपये है, लेकिन उन्होंने 300 करोड़ रुपये का सौदा किया। उन्हें यह पैसा किसने दिया उन्होंने इतनी बड़ी धनराशि कैसे जुटाई इन सबकी जांच होनी चाहिए। यह सौदा संदिग्ध है।" शिंदे के गृह क्षेत्र ठाणे में भाजपा ने गणेश नाइक को चुनाव प्रभारी किया नियुक्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह क्षेत्र ठाणे जिले के लिए मंत्री गणेश नाइक को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। नाइक की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब कुछ महीने पहले उन्होंने भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना के प्रमुख शिंदे के खिलाफ कई आलोचनात्मक टिप्पणियां की थीं। स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा ने पूरे महाराष्ट्र में जिला स्तरीय चुनाव प्रमुखों और प्रभारियों की सूची जारी की है। जिसमें नाइक ठाणे शहर, ठाणे ग्रामीण, कल्याण, उल्हासनगर, मीरा-भयंदर, भिवंडी और नवी मुंबई में चुनाव तैयारियों की देखरेख करेंगे। बीड जिले में भाजपा विधायक सुरेश धास को जिला चुनाव प्रमुख नियुक्त किया गया है, जबकि मंत्री पंकजा मुंडे को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से एक-दूसरे से अनबन चल रहे दोनों नेताओं को अब मिलकर काम करना होगा। मंत्री नितेश राणे सिंधुदुर्ग जिले के चुनाव प्रभारी होंगे, जबकि गणेश बिडकर को पुणे ग्रामीण का प्रभार सौंपा गया है। मुंबई में, मंत्री और स्थानीय विधायक आशीष शेलार चुनाव प्रभारी होंगे। भाजपा ने कहा कि ये नियुक्तियां संगठनात्मक तंत्र को मजबूत करने और आगामी नगर निकाय चुनावों की तैयारी के लिए राज्यव्यापी रणनीति के तहत की गई हैं।
#IndiaNews #National #Maharashtra #MaharashtraNews #Maharashtra hindiNews #MumbaiNews #Mumbai #Nagpur #Pune #Maharashtra politics #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 01:25 IST
Maharashtra: खडसे ने की अजीत पवार से इस्तीफे की मांग; मंत्री गणेश नाइक ठाणे में चुनाव प्रभारी नियुक्त #IndiaNews #National #Maharashtra #MaharashtraNews #Maharashtra hindiNews #MumbaiNews #Mumbai #Nagpur #Pune #Maharashtra politics #VaranasiLiveNews
