BMC Poll: 'लात से मारूंगा', खुलेआम मंच से UP-बिहार के लोगों को राज ठाकरे की धमकी; हिंदी पर बिफरे मनसे प्रमुख

महाराष्ट्र में 15 जनवरी को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सहित 29 निकाय में चुनाव होना है। ऐसे में मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए रविवार (11 जनवरी) को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) अध्यक्ष राज ठाकरे ने यूपी-बिहार से आए लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया। इस रैली में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया था। दरअसल, राज ठाकरे बीएमसी चुनाव को लेकर दादर स्थित शिवतीर्थ मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मराठी एकता की हुंकार भरी साथ ही राज्य की मराठी भाषा, जमीन और पहचान पर गंभीर खतरा भी जताया। इसी के साथ उन्होंने यूपी-बिहार से आने वाले लोगों को महाराष्ट्र पर हिंदी ना थोपने को लेकर भी चेतावनी दी। '.तो मैं आपको लात मारूंगा', राज ठाकरे की धमकी मंच से खुलेआम चेतावनी देते हुए राज ठाकरे ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार से आए लोगों को महाराष्ट्र में हिंदी थोपने का प्रयास नहीं करना चाहिए। मुझे किसी भाषा से नफरत नहीं है, लेकिन अगर इसे थोपने की कोशिश करोगे तो मैं आपको लात मारूंगा। जनसभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कियूपी-बिहार के लोगों को समझना चाहिए कि हिंदी आपकी (राज्य के लोगों) भाषा नहीं है। यह लोग चारों ओर से महाराष्ट्र में आ रहे हैं और आपका हिस्सा छीन रहे हैं। अगर जमीन और भाषा चली गई, तो आप खत्म हो जाएंगे। इसी के साथ राज ठाकरे ने इस चुनाव को मराठी मानुष का आखिरी चुनाव करार किया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कियह मराठी मानुष का आखिरी चुनाव है। अगर उन्होंने अब कोई गलती की, तो मुंबई की लड़ाई हमेशा के लिए हार जाएंगे।उन्होंने लोगों से मराठी अस्मिता और महाराष्ट्र के लिए एकजुट होने की अपील की।

#IndiaNews #Maharashtra #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 12:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BMC Poll: 'लात से मारूंगा', खुलेआम मंच से UP-बिहार के लोगों को राज ठाकरे की धमकी; हिंदी पर बिफरे मनसे प्रमुख #IndiaNews #Maharashtra #National #VaranasiLiveNews