Kurukshetra News: महंत रविंद्र पुरी ने अरुणाय धाम में हवन में दी आहुति
पिहोवा। अरुणाय धाम शिव शक्ति पीठ में महामंडलेश्वर स्वामी हरिशचंद्र पुरी यूएसए के सानिध्य में वार्षिक भंडारा आयोजित किया गया। पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी न्यूयॉर्क से प्रत्येक वर्ष यहां हवन यज्ञ एवं भंडारा करने पहुंचते हैं। संत महात्माओं और श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति डालकर विश्व शांति की कामना की। वैदिक रीति से हवन संपन्न करवाते हुए धर्म, संस्कार और सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। स्वामी हरिश्चंद्र पुरी ने कहा कि हवन पूजन को सनातन धर्म में बेहद शक्तिशाली रूप में वर्णित किया गया है। इससे मां प्रसन्न होती है और सुख समृद्धि आती है।
#MahantRavindraPuriOfferedSacrificeInTheHavanAtArunayaDham. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:22 IST
Kurukshetra News: महंत रविंद्र पुरी ने अरुणाय धाम में हवन में दी आहुति #MahantRavindraPuriOfferedSacrificeInTheHavanAtArunayaDham. #VaranasiLiveNews
