Mahalakshmi Rajyog 2026: मकर संक्रांति पर बनेगा महालक्ष्मी राजयोग, इन 4 राशियों को मिलेगा जबरदस्त धन लाभ
Zodiac Sign Predictions: मकर संक्रांति हिंदू धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है, जो केवल त्योहार ही नहीं बल्कि सूर्य के पथ परिवर्तन और प्रकृति में होने वाले सकारात्मक बदलावों का भी प्रतीक माना जाता है। इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है और इसी के साथ उत्तरायण का शुभ काल आरंभ हो जाता है। धार्मिक और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, उत्तरायण को देवताओं का दिन कहा गया है और इस अवधि में किए गए शुभ कार्यों का फल कई गुना अधिक प्राप्त होता है। यही कारण है कि मकर संक्रांति का भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक परंपराओं में विशेष स्थान है। Wedding Dates In 2026:जनवरी में नहीं हैं शादी के लिए कोई मुहूर्त, जानें 2026 में कब-कब बजेगी शहनाई इस वर्ष मकर संक्रांति के दौरान ग्रहों की चाल भी बेहद खास रहने वाली है। मंगल ग्रह का धनु से मकर राशि में गोचर होगा, जहां पहले से ही सूर्य विराजमान होंगे, जिससे दोनों ग्रहों की युति बनेगी। इसके बाद 18 जनवरी को चंद्रमा के भी मकर राशि में प्रवेश करने से महालक्ष्मी राजयोग का शक्तिशाली संयोग बनेगा। ज्योतिषीय दृष्टि से यह योग कुछ राशियों के लिए धन, सफलता और तरक्की के नए द्वार खोल सकता है। आइए जानते हैं कि इस विशेष योग का प्रभाव किन-किन राशियों पर पड़ने वाला है। Kharmas 2026 Upay:14 तारीख से पहले कर लें ये काम, शादी पक्की होने में आ रहीं अड़चनों से मिलेगा छुटकारा
#Astrology #National #MakarSankranti #MahalakshmiRajyog #Libra #Scorpio #Capricorn #Aries #ZodiacSignPredictions #MarsTransitCapricorn #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 20:58 IST
Mahalakshmi Rajyog 2026: मकर संक्रांति पर बनेगा महालक्ष्मी राजयोग, इन 4 राशियों को मिलेगा जबरदस्त धन लाभ #Astrology #National #MakarSankranti #MahalakshmiRajyog #Libra #Scorpio #Capricorn #Aries #ZodiacSignPredictions #MarsTransitCapricorn #VaranasiLiveNews
