Magh Mela: मेले में तीन हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान, 44 दिन में 15-20 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना
महाकुंभ की तरह माघ मेला श्रद्धा के साथ ही व्यापार का भी बड़ा केंद्र बनकर उभर रहा है। संगम तट पर लगने वाला यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि इससे स्थानीय और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी व्यापक संबल मिलता है। विशेषज्ञों के अनुसार, 44 दिनों तक चलने वाले माघ मेले में लगभग 15 से 20 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है जिससे करीब तीन हजार करोड़ रुपये के कारोबार और पांच लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने का अनुमान है। मेला शुरू होने से लगभग एक माह पूर्व और समापन के बाद तक निर्माण, परिवहन, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वच्छता, व्यापार और प्रबंधन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होता है।
#CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #MaghMela2026 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 12:08 IST
Magh Mela: मेले में तीन हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान, 44 दिन में 15-20 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #MaghMela2026 #VaranasiLiveNews
