Magh Mela: आतंकवाद के विनाश के लिए स्थापित होंगे 11 हजार काले त्रिशूल, रुद्राक्ष बाबा ने लिया है संकल्प
हर बार माघ और कुंभ मेले में अपनी खास वेशभूषा की वजह से आकर्षण का केंद्र रहने वाले रुद्राक्ष वाले बाबा यानी शिवयोगी अभय चैतन्य ब्रह्मचारी मौनी महाराज इस बार आतंकवाद के विनाश का संकल्प लेकर आए हैं। वह अपने शिविर में अनुष्ठान के दौरान आतंकवाद के विनाश के लिए 11 हजार काले त्रिशूल स्थापित करेंगे। यही नहीं, उनके 11 संकल्पों में 12 करोड़ 51 लाख महामंत्र का जप करा 11.25 लाख दीप जलाने का भी अनुष्ठान शामिल है। प्रतिदिन अनुमानत: 33 हजार दीप जलाए जाएंगे। पर्व दिवस पर इनकी संख्या बढ़ जाएगी। मेले में पहुंचे परमहंस सेवा आश्रम बाबूगंज सगरा गौरीगंज, अमेठी के पीठाधीश्वर शिवयोगी मौनी महाराज ने सोमवार को संगम लोअर मार्ग पर अपने शिविर का विधिविधान से भूमि पूजन किया। उन्होंने 15 फरवरी महाशिवरात्रि के स्नान पर्व तक विभिन्न संकल्पित अनुष्ठानों के बारे में बताया। शिवयोगी मौनी महाराज कहते हैं कि राष्ट्र रक्षा के साथ ही काशी और मथुरा में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर मकर संक्रांति के पर्व से वह अपने संकल्पित अनुष्ठानों की शुरुआत करेंगे। 5.51 करोड़ रुद्राक्ष से तैयार करेंगे 11 फीट ऊंचा शिवलिंग शिवयोगी मौनी बाबा बताते हैं कि शिविर में 11 फीट ऊंचे भगवान शिव का रुद्राक्ष से शिवलिंग निर्माण करने का भी संकल्प है। यह शिवलिंग पांच करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष से तैयार किया जाएगा। शिवलिंग के समक्ष राष्ट्र रक्षा, आतंकवाद के विनाश, हिंदू राष्ट्र निर्माण, काशी-मथुरा में भव्य मंदिर निर्माण, भ्रूण हत्या बंद हो, गंगा को अविरल और निर्मल करने समेत 11 संकल्पों के लिए अनुष्ठान करेंगे। देश में सुख शांति बनी रहे आतंकवाद का विनाश हो इसके लिए भी संकल्प है। संकल्पित अनुष्ठान में 12 करोड़ 51 लाख महामंत्रों का जाप भी होगा। सवा 11 लाख दीपों का प्रज्ज्वलन होगा। 101 कुंतल हवन सामग्री की आहुतियां हवन कुंड में दी जाएगी। प्रकृति, पर्यावरण, मानव जीनव और राष्ट्र रक्षा के लिए धारण करते हैं 33 हजार रुद्राक्ष मौनी महाराज शरीर पर करीब 33 हजार रुद्राक्ष धारण करते हैं। जिनका वजन 42 से 43 किलो है। महाराज अपनी खास वेशभूषा से मेले में लोगों के आकर्षण का केंद्र रहते हैं। मेले में वह जिस ओर निकल जाते हैं। लोगों की भीड़ उन्हें घेर लेती है। लोग मौनी बाबा के साथ फोटो खिंचवाते हैं और सेल्फी भी लेते हैं। बाबा कहते हैं कि मेले से प्रकृति बचाओ, पर्यावरण बचाओ, राष्ट्र बचाओ और मानव जीवन की रक्षा के लिए संदेश जाएगा।
#CityStates #Prayagraj #BlackTridents #MaghMela #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 01:25 IST
Magh Mela: आतंकवाद के विनाश के लिए स्थापित होंगे 11 हजार काले त्रिशूल, रुद्राक्ष बाबा ने लिया है संकल्प #CityStates #Prayagraj #BlackTridents #MaghMela #VaranasiLiveNews
