Prayagraj : मदरसे में दिलाई गई आतंकवाद रोकने की शपथ, भाईचारे के साथ खात्मा करने का लिया संकल्प

तकनीकी एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश की ओर से संचालित आतंकवाद के विरुद्ध राष्ट्रीय जन जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत मदरसा दारुल उलूम ख्वाजा गरीब नवाज में आयोजित संगोष्ठी में आतंकवाद के खिलाफ बच्चों और शिक्षकों की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सभी ने भाईचारे के साथ मिलकर आतंकवाद का खात्मा करने का संकल्प लिया। मदरसा के प्रधानाचार्य मो.महमूद आलम ने कहा कि आतंकवाद की जड़े संपूर्ण विश्व में फैल चुका है। ऐसे में हम सब को एकत्र होकर इसका मुकाबला करना है। आतंकवाद वर्तमान समय में पूरे विश्व में फैल चुका है। आतंकवाद एक मानसिक बीमारी है, जिसके प्रति जागरूक होना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। देश में फैलते आतंकवाद को आपसी विश्वास भाईचारे से समाप्त किया जा सकता है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि आतंकवाद की जड़े संपूर्ण विश्व में फैल चुकी है। हम सब को एकत्र होकर इसका मुकाबला करना है। आतंकवाद रोकने के उपाय पर गंभीरता से छात्र-छात्राओं को सजग रहकर अपने आसपास हो रही गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए आसामाजिक तत्वों के बारे में प्रशासन व सरकार को अवगत कराना चाहिए। आतंकवाद देश व विश्व के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इसके लिए हम सभी को सजग सचेत होना पड़ेगा।

#CityStates #Prayagraj #MirzaGhalibRoadPrayagraj #MirzaGhalib #MadarsaDarulUloom #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : मदरसे में दिलाई गई आतंकवाद रोकने की शपथ, भाईचारे के साथ खात्मा करने का लिया संकल्प #CityStates #Prayagraj #MirzaGhalibRoadPrayagraj #MirzaGhalib #MadarsaDarulUloom #VaranasiLiveNews