Gurugram News: माधव क्रिकेट अकादमी 111 रन से जीती
गुरुग्राम। माधव क्रिकेट अकादमी ने यूथ चैंपियनशिप लीग के सेमीफाइनल में जयपुर को 111 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। रविवार को हुए इस मुकाबले में माधव अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 181/8 रन बनाए। जवाब में जयपुर महज 14.4 ओवरों में 70 रन पर ऑलआउट हो गई। माधव की ओर से कप्तान शलभ ने 29 रन ठोके। ट्रॉय ने 29 गेंदों पर 8 चौकों से सजी 45 रन की विस्फोटक पारी खेली, जो टीम का सर्वाधिक स्कोर रहा। जयपुर की ओर से रितेश चौधरी ने 14 गेंदों पर 16 रन बनाए। सोहेल राणा ने जयपुर के खिलाफ 3 ओवरों में 10 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि विहान भाटिया ने 4 ओवर में 2 विकेट लिए। जयपुर की ओर विश्वजीत घोटिया ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। संवाद
#MadhavCricketAcademyWonBy111Runs #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 16:44 IST
Gurugram News: माधव क्रिकेट अकादमी 111 रन से जीती #MadhavCricketAcademyWonBy111Runs #VaranasiLiveNews
