Gurugram News: माधव क्रिकेट एकेडमी ने बिहार-12 को एक विकेट से हराया
गुरुग्राम। सीकर में आयोजित यूथ चैंपियनशिप लीग का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया। इसमें माधव क्रिकेट एकेडमी ने बिहार-12 को अंतिम ओवर में एक विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। बिहार-12 की ओर से दिए गए 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए माधव एकेडमी की शुरुआत उतार-चढ़ाव भरी रही और अंतिम ओवर में 175 रन बनाकर मैच जीत लिया। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज ट्रॉय ने 28 गेंदों पर 41 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, बिहार-12 की ओर से कप्तान साहिल पाल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 50 रन बनाए। संवाद
#MadhavCricketAcademyBeatBihar-12ByOneWicket #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 17:02 IST
Gurugram News: माधव क्रिकेट एकेडमी ने बिहार-12 को एक विकेट से हराया #MadhavCricketAcademyBeatBihar-12ByOneWicket #VaranasiLiveNews
