Thamma Trailer: थामा में हॉरर-कॉमेडी के साथ रोमांस का तड़का, बेताल नवाज से भिड़ेंगे वैम्पायर आयुष्मान

मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की नई फिल्म थामा का मच अवेटेड ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर यूनिवर्स की'स्त्री' यानी खुद श्रद्धा कपूर मौजूद थीं। इसके अलावा फिल्म 'थामा' के प्रोड्यूसर्स-डायरेक्टर और खुद आयुष्मान खुराना ने भी इवेंट की रौनक बढ़ाई। चलिए आपको बताते हैं फिल्म के ट्रेलर में क्या कुछ देखने को मिला। View this post on Instagram A post shared by Maddock Films (@maddockfilms) फिल्म के ट्रेलर में क्या दिखा 2 मिनट 54 सेकंड के इस ट्रेलर में सबसे पहले रश्मिका मंदाना की आवाज सुनाई देती है जो कहती हैं कि तुम बेतालहो तुम्हे पृथ्वी और इंसानों की रक्षा के लिए बनाया गया है। इसके बाद एंट्री होती है नवाजुद्दीन सिद्दिकी की, जो कहते हैं आज से हमइंसानों का खून पिएंगे, नए-नए बेताल पैदा करेंगे औरबन जाएंगे थामा। फिर आयुष्मान खुराना अपनी कॉमिक टाइमिंग के साथ स्क्रीन पर सामने आते हैं। उनके और रश्मिका के बीच प्रेम कहानी दिखाई गई है लेकिन इसी के बाद उन्हें पता चलता है कि उनके शरीर में कुछ बदलाव हो रहे हैं। उनके दांत लंबे-लंबे और नुकीले हो जाते हैं। इसी के बाद फिल्म का मेन प्लॉट शुरू होता है।

#Bollywood #Entertainment #National #Thamaa #ThamaaTrailer #ThamaaAnnouncement #ThamaaUpdate #MaddockFilms #Stree #Stree2 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 17:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Thamma Trailer: थामा में हॉरर-कॉमेडी के साथ रोमांस का तड़का, बेताल नवाज से भिड़ेंगे वैम्पायर आयुष्मान #Bollywood #Entertainment #National #Thamaa #ThamaaTrailer #ThamaaAnnouncement #ThamaaUpdate #MaddockFilms #Stree #Stree2 #VaranasiLiveNews