Mandi News: लूणापानी और फ्रेंड्स इलेवन ने जीते मैच
अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखा रहे दमखमसंवाद न्यूज एजेंसीमंडी। जिला मुख्यालय के पड्डल मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को दो मैच खेले गए। पहला मुकाबला लूणापानी एकादश और शिव शक्ति सेन कोटली के बीच खेला गया। लूणापानी एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लूणापानी की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 161 रन बनाए। इसमें रिक्की ने 28 गेंदों पर 43, चिराग ने 17, अजय ने 20 रन का योगदान दिया। शिव शक्ति सेन कोटली की ओर से मुन्ना ने दो विकेट लिए। वहीं, शिव शक्ति सेन कोटली की पूरी टीम 149 रनों पर आउट हो गई। इसमें खेमू ने 35 गेंदों में 6 छक्के लगाकर ताबड़तोड़ 52 बनाए, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। लूणापानी एकादश ने 12 रनों से यह मैच जीता।दूसरा मैच फ्रेंड्स एकादश और स्पेशल कॉप के बीच खेला गया। इसमें फ्रेंड्स एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। हैप्पी ने 36 गेंद में 44, राकेश ने 25, कनिश ने 35 गेंद में 51 रन बनाए। स्पेशल कॉप की ओर से मिंटू ने 2 किकेट लिए। स्पेशल कॉप की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। इसमें आशीष ने 36, निर्मल ने 31 गेंदों में 58 रनों का योगदान दिया। फ्रेंड्स एकादश ने 6 रन से मैच जीत लिया। संवाद
#LunapaniAndFriendsXIWonTheMatches #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:50 IST
Mandi News: लूणापानी और फ्रेंड्स इलेवन ने जीते मैच #LunapaniAndFriendsXIWonTheMatches #VaranasiLiveNews
