गैंगस्टर निक्कू गिरफ्तार: जिप चुनाव में फसाद फैलाने की रच रहा था साजिश, लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने पकड़ा
जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने आगामी जिप और ब्लॉक समिति चुनावों में संभावित टकराव की गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात गैंगस्टर तलविंदर सिंह निक्कू सुधार को गिरफ्तार कर लिया है। 14 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमों में आरोपी निक्कू हाल ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। मंगलवार देर शाम निक्कू शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर प्रचार कर रहा था। इसी दौरान सीआईए स्टाफ जगरांव की तीन वाहनों की टीम ने उसे घेरकर हिरासत में लिया। अकाली दल के स्थानीय नेता उसे जमानत पर छुड़ाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उसे बुधवार सुबह एसडीएम रायकोट पूजा गोयल की अदालत में पेश किया। अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर निक्कू को लुधियाना सेंट्रल जेल भेज दिया। आप छोड़ शिअद में चला गया था गौरतलब है कि निक्कू सुधार ने पिछली बार आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया था, लेकिन ट्रक यूनियन प्रधान का पद न मिलने पर पार्टी से किनारा कर लिया। जमानत मिलने के बाद उसने शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम लिया और पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार तेज कर दिया था। निक्कू के खिलाफ मोगा कैश वैन लूट, सुरक्षा गार्ड हत्या, थाने पर हमला, हथियारों के बल पर लूट, एनडीपीएस एक्ट समेत 14 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि चुनाव के दौरान बड़ी घटना की संभावना को देखते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
#CityStates #Ludhiana #LudhianaRuralPolice #GangsterNikku #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 11, 2025, 13:01 IST
गैंगस्टर निक्कू गिरफ्तार: जिप चुनाव में फसाद फैलाने की रच रहा था साजिश, लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने पकड़ा #CityStates #Ludhiana #LudhianaRuralPolice #GangsterNikku #VaranasiLiveNews
