लुधियाना में गुंडागर्दी: गाड़ी साइड करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद राइफल से चलाई गोली, केस दर्ज

लुधियाना में पीएयू के कबीर नगर इलाके में रविवार की देर रात को एक व्यक्ति ने गाड़ी साइड करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद अपनी राइफल से गोली चला दी। गोली चलने की आवाज सुन इलाके में दहशत फैल गई। लोग डरे हुए घरों से बाहर ही नहीं निकल सके। इसी दौरान किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाना पीएयू की पुलिस ने जांच की तो पुलिस ने सुखवंत सिंह उर्फ जस्स की शिकायत पर इलाके में ही रहने वाले सुखविंदर सिंह नंबरदार के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित सुखवंत सिंह ने बताया कि वह अपने साथियों मनजीत सिंह मान और बिक्कर सिंह के साथ कोहाड़ा से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह अपनी स्कॉर्पियो लेकर गली में पहुंचा वहां ग्रैंड विटारा सड़क के बीचों-बीच खड़ी मिली। उसने वहां मौजूद सुखविंदर सिंह नंबरदार से साइड करने को कहा। लेकिन इसी बात पर नंबरदार भड़क गया। सुखविंदर सिंह नंबरदार ने कहा कि गाड़ी यहीं खड़ी रहेगी। बहस बढ़ी तो सुखवंत ने अपनी कार जिम में पार्क कर दी और बाइक से निकलने लगा। तभी नंबरदार ने फोन कर धमकियां दी और वहीं रुकने को कहा। कुछ ही मिनटों बाद वह राइफल लेकर पैदल ही गली में पहुंच गया। इसके बाद गुस्से में नंबरदार ने सड़क की तरफ नीचे की ओर फायर कर दिया। गोली की आवाज से लोग घरों से बाहर निकल आए और गली में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सुखवंत का आरोप है कि नंबरदार ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की शिकायत रात को ही पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

#Crime #Ludhiana #LudhianaCrime #LudhianaPolice #Firing #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 12:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लुधियाना में गुंडागर्दी: गाड़ी साइड करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद राइफल से चलाई गोली, केस दर्ज #Crime #Ludhiana #LudhianaCrime #LudhianaPolice #Firing #VaranasiLiveNews