UP: सहारनपुर वंदेभारत को यात्रियों का इंतजार... सैकड़ों सीटें खाली; महंगे किराए के चलते नहीं मिल रहे यात्री
राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन से सहारनपुर को जाने वाली वंदेभारत को अपेक्षित यात्री नहीं मिल रहे हैं। यही वजह है कि ट्रेन की चेयरकार में 317 तक सीटें रिक्त हैं। यह हाल महंगे किराए के चलते है। जबकि रूट पर चलने वाली बेगमपुरा, अर्चना, पंजाब मेल आदि ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में यात्रियों की मांग है कि रेलवे को यात्री हित में किराया कम करना चाहिए। हाल ही में गोमतीनगर से सहारनपुर के बीच नई वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है। गाड़ी संख्या 26504 गोमतीनगर सहारनपुर वंदे भारत गोमतीनगर से दोहपर 3:10 बजे चलकर रात 11:50 बजे सहारनपुर पहुंचती है। ट्रेन के संचालन पर यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद थी। लेकिन अपेक्षित संख्या में यात्री ही नहीं मिल रहे हैं। यही कारण है कि ट्रेन की चेयरकार में तमाम सीटें रिक्त हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शनिवार, रविवार व सोमवार चेयरकार में क्रमशः 287, 181, 317 सीटें तथा एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 27, 20, 25 सीटें खाली हैं। इतना ही नहीं पूरे हफ्ते इस ट्रेन में सीटें आसानी से मिल रही हैं। वहीं दूसरी ओर लखनऊ से सहारनपुर रूट पर चलने वाली बेगमपुरा एक्स्प्रेस की स्लीपर में 90 तक वेटिंग व थर्ड एसी में रिग्रेट चल रहा है। ऐसे ही हिमगिरी एक्स्प्रेस की स्लीपर में 45 तक वेटिंग, थर्ड एसी में रिग्रेट है। लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस, सरयू युमना एक्सप्रेस, पंजाब मेल, गंगा सतलुज आदि ट्रेनों में रिग्रेट चल रहा है। सीटें फुल हो चुकी हैं। खास बात यह है कि वंदे भारत व रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनें एकसमान समय सहारनपुर पहुंचने में लेती हैं। ट्रेनों को 8:40 घंटे का समय लग रहा है। महंगे किराए से कतरा रहे यात्री सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया अधिक है। इसके चलते यात्री इस ट्रेन में सफर करने से बच रहे हैं। लखनऊ से सहारनपुर के लिए वंदे भारत की चेयरकार का किराया 1460 रुपये है। इसमें 307 रुपये कैटरिंग चार्ज है। जबकि एग्जीक्यूटिव श्रेणी में किराया 2685 रुपये है। इसमें कैटरिंग चार्ज 368 रुपये है। वहीं रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनों में स्लीपर का किराया 350 रुपये, थर्ड एसी का 905 रुपये, सेकेंड व फर्स्ट एसी का किराया क्रमशः 1260 रुपये एवं 2085 रुपये है। किराया घटे तो बढ़ें यात्री दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने बताया कि वंदेभारत ट्रेन का किराया महंगा है। मसलन, लखनऊ से सीतापुर के लिए किराया करीब 500 रुपये है। ऐसे ही सहारनपुर के लिए किराया 26 सौ से अधिक है। ऐसे में यात्री अन्य ट्रेनों में विकल्प तलाशते हैं। लग्जरी बसें भी कम किराए में मिल रही हैं। रेलवे को यात्री हित में किराया कम करना चाहिए।
#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 20:33 IST
UP: सहारनपुर वंदेभारत को यात्रियों का इंतजार... सैकड़ों सीटें खाली; महंगे किराए के चलते नहीं मिल रहे यात्री #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #VaranasiLiveNews
